2022 Biggest Horror Film: हॉरर फिल्मों का लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है. विदेशों में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों के लिए इंडिया में भी दीवानगी है. फिर चाहे वो 'द कंजूरिंग' हो या फिर 'एनाबेल'. दर्शकों ने डर-डरकर ही सही ये फिल्में जरूर देखी होंगी. आज हम आपको दो साल पहले रिलीज हुई एक ऐसी धामाकेदार और बेहद डरावनी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सिनेमाघरों में लोगों को डराने के साथ-साथ काफी शानदार कमाई भी की थी. इस फिल्म को देखने के बाद आज भी रोगंटे खड़े हो जाते हैं. इसे अकेले देखने में आपके पसीने छूट जाएंगे.
हॉरर फिल्में देखने का लोगों को एक अलग गी चस्का होता है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कई ऐसी डरावनी फिल्में हैं, जिन्हें देखकर दर्शकों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. जब हॉरर फिल्मों की बात होती है, तो हॉलीवुड का दर्शक वर्ग सिर्फ विदेशों तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि भारत में भी इन फिल्मों का बड़ा फैन बेस है. आज हम आपको एक ऐसी डरावनी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दो साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दर्शकों को डर से कांपने पर मजबूर कर दिया था.
हम यहां 2022 में रिलीज हुई के बहतरीन हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'द कम्युनियन गर्ल' की बात कर रहे हैं, जो एक शानदार स्पेनिश हॉरर ड्रामा फिल्म है. इसे स्पेन के निर्देशक विक्टर गार्सिया ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की कहानी गुइलेम क्लुआ ने लिखी थी, जो गार्सिया और अल्बर्टो मारिनी की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में कार्ला कैंप्रा, आइना क्विनोन्स, मार्क सोलर और कार्लोस ओविदो जैसे शानदार स्पेनिश कलाकार नजर आ रहे हैं. ये फिल्म एक लड़की के आत्महत्या करने की कहानी से शुरू होती है.
इस फिल्म में कई ऐसे सीन है, जो आपके दिल को दहला सकते हैं. आपके रोंगटे खड़े कर सकते हैं. ये एक ऐसी फिल्म में जिसको देखने के बाद आप रात में अकेले बाशरुम तक नहीं जा पाएंगे. इतना नहीं, अगर आपको भी डॉल्स पसंद है तो इस फिल्म को देखने के बाद आप डॉल्स से दूर भागने लगेंगे, क्योंकि इसकी कहानी एक डरावनी डॉल के ईद-गिर्द ही घूमती है. कहानी 1987 में सारा और रेबे नामक दो दोस्तों के बारे में है, जिन्हें एक नाइट पार्टी से वापस लौटते समय एक डरावनी और शापित गुड़िया मिली है.
ये गुड़िया उनके लिए खतरनाक साबित होती है और उनका सामना खौफनाक घटनाओं से होता है. फिल्म की कहानी और इनके अंदर का सस्पेंस, थ्रिलर और डर दर्शकों को आखिर तक बांधे रखता है. जिससे देखना रोमांचक भी लगता है और डर का एहसास भी होता है. 2022 में 55वें सिटजेस फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर किया गया था. इसके बाद 2023 में इस फिल्म को स्पेन में थिएटर में रिलीज हुई थी, जहां इसने पहले हफ्ते में 413,363 करोड़ की कमाई की थी. वहीं इस फिल्म का बजट 1.4 मिलियन था.
इस फिल्म को हॉरर लवर्स ने काफी पसंद किया था. अमेरिकी रिव्यू वेबसाइट रॉटन टोमेटोज के मुताबिक, 'द कम्युनियन गर्ल' को 6 रिव्यूज पर आधारित 50% फ्रेस माना गया था और इसका स्कोर 10 में 6.8 है, जबकि IMDb पर भी अच्छी रेटिंग मिली हुई है, जो 10 में से 5.2 है. अगर आप हॉरर फिल्में पसंद करते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, जो इस फिल्म का शानदार अनुभव देता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़