Punjab Nationa Bank: पीएनबी की तरफ से आज सस्ते घर बेचे जा रहे हैं, जिसमें आप बोली लगा सकते हैं. अगर आपका भी इस साल सस्ता और अच्छा घर खरीदने का प्लान है तो यह आपके लिए सही मौका है.
Trending Photos
PNB Mega E-Auction 2023: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की तरफ से देश के करोड़ों ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. अब अगर आपका भी अपना और सस्ता घर खरीदने का प्लान है तो पीएनबी (PNB) आपको यह मौका दे रहा है. बैंक की तरफ से 11,000 से भी ज्यादा घरों का ऑक्शन किया जा रहा है, जिसके लिए आप बोली लगा सकते हैं. पीएनबी का मेगा ई-ऑक्शन (E-Auction) आज यानी 1 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है. आज आपके पास में अपने घर के लिए बोली लगाने का अच्छा मौका है.
PNB ने किया ट्वीट
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अपनी मनचाही प्रॉपर्टी के लिए बिड लगाएं और पाएं अपने सपनों का घर. पीएनबी की तरफ से मेगा ई-ऑक्शन किया जा रहा है.
Bid and win your dream property around the nation at PNB's Mega e - Auction
To participate, visit https://t.co/N1l10rJGGS#Auction #PNB #Home #Properties #Dream pic.twitter.com/TtdZJuBmZM
— Punjab National Bank (pnbindia) August 31, 2023
कितने घरों की हो रही नीलामी
पंजाब नेशनल बैंक के इस ऑक्शन में 11790 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के लिए आप बोली लगा सकते हैं. इसके अलावा 2197 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी, 1143 इंडस्ट्रीयल प्रॉपर्टी, 105 एग्रीकल्चर लैंड हैं, जिनके लिए आप बोली लगा सकते हैं.
बैंक क्यों करता है ऑक्शन?
आपको बता दें बहुत से लोग बैंक से प्रापर्टी के लिए लोन लेते हैं, लेकिन किन्ही कारणों से वह अपना लोन नहीं चुका पाते हैं तो उन सभी लोगों की जमीन को या फिर प्लॉट को बैंक के द्वारा कब्जे में ले लिया जाता है. बैंकों की ओर से समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है. इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है.
सरफेसी एक्ट के तहत होगी नीलामी
बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह नीलामी पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होगी. यह मेगा ई-ऑक्शन सरफेसी एक्ट (SARFAESI Act) के तहत किया जा रहा है. इस नीलामी के तहत उन प्रॉपर्टी को रखा जाता है, जो बैंक के पास गिरवी पड़े होते हैं, और कुछ कारणों से उसते मालिक कर्ज चुकाने में समर्थ नहीं होते हैं.
इस ऑक्शन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://ibapi.in/ पर विजिट कर सकते हैं.