Vande Bharat Express: सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस कल से पटरी पर, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, यहां देखें रूट और समय
Advertisement
trendingNow11506823

Vande Bharat Express: सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस कल से पटरी पर, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, यहां देखें रूट और समय

Vande Bharat Express Train: वंदे भारत ट्रेन अपनी स्पीड और सुविधाओं को लेकर काफी लोकप्रिय है. इससे पहले कई व्यस्त रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो गई है. इससे पहले 6 वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ रही है. देश की सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस अब पटरी पर दौड़ने को तैयार है.

Vande Bharat Express Train

Vande Bharat Express: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. देश को कल सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस मिलेगी. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को कल हरी झंडी दिखाएंगे. आपको बता दें कि यह ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच बस एक ही स्टेशन माल्दा स्टेशन पर रुकेगी. इतना ही नहीं, यह ट्रेन इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी, जिससे यात्रियों के लिए इस रूट का सफ़र बेहद आसान और आनंददायी होगा. वंदे भारत ट्रेन की कई खासियत है, जिसके चलते रेल यात्री इससे सफर करना बेहद पसंद करते हैं. आइये जानते हैं इस ट्रेन का टाइम और रूट के बारे में.

जानिए रूट से लेकर समय तक की डिटेल्स 

- यह ट्रेन हावड़ा और नई जलपाईगुड़ी स्टेशन के बीच चलेगी.
- इस दूरी को वंदे भारत ट्रेन 7.5 घंटे में तय करेगी.
-  इस ट्रेन का रंग नीला और सफेद होगा.
- इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे.
- सफर के दौरान यह ट्रेन केवल एक जगह माल्दा स्टेशन पर रुकेगी.
- माल्दा स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव बस 3 मिनट का होगा.
- यह ट्रेन सुबह 6 बजे हावड़ा से निकलकर 1.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
- यहां इसका एक घंटे का ठहराव होगा.
- इसके बाद  2.30 बजे यह ट्रेन वापस हावड़ा के लिए रवाना होकर रात 10 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
- किराये को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं है.

गौरतलब है कि ईस्टर्न रेलवे ने इसका ट्रायल पूरा कर लिया है. वंदे भारत ट्रेन अपनी स्पीड और सुविधाओं को लेकर काफी लोकप्रिय है. इससे पहले कई व्यस्त रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो गई है. इससे पहले 6 वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ रही है. इसके अलावा कई वंदे भारत ट्रेन ट्रायल पर चल रही है. बताया जा रहा है कि जल्दी ही बिहार के रूट में भी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो सकती है.

Trending news