PM Kisan की 12वीं किस्त पर आया ये अपडेट, सरकार ने कहा - इस दिन खाते में आएगा पैसा!
Advertisement
trendingNow11392433

PM Kisan की 12वीं किस्त पर आया ये अपडेट, सरकार ने कहा - इस दिन खाते में आएगा पैसा!

PM Kisan Yojana: पीएम मोदी जल्दी ही पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment Released) जारी करने वाले हैं. मंत्रालय के मुताबिक, 17 और 18 अक्टूबर को यह पैसा जारी किया जा सकता है. 

PM Kisan की 12वीं किस्त पर आया ये अपडेट, सरकार ने कहा - इस दिन खाते में आएगा पैसा!

PM Kisan 12th Installment Update: आज कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. आज की गई बैठक में सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार जल्द ही देश के करोड़ों किसानों (PM Kisan Scheme) के खाते में 12वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है. 

इस तारीख को खाते में आ सकता है पैसा
पीएम मोदी जल्दी ही पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment Released) जारी करने वाले हैं. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 17 और 18 अक्टूबर को कृषि-स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन 2022 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इसकी घोषणा करेंगे. 

अपनी किस्‍त का स्‍टेटस ऐसे करें चेक
1. किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
2. अब फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
3. अब बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
5. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
6. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

ई-केवाईसी के बिना नहीं मिलेगा पैसा
सरकार की तरफ से यह पहले ही साफ कर द‍िया गया है क‍ि इस बार ई-केवाईसी (e-kyc) नहीं कराने वालों को 12वीं क‍िस्‍त का पैसा नहीं भेजा जाएगा. यद‍ि आपने अभी तक भी अपना ई-केवाईसी (e-kyc) कंप्‍लीट नहीं कराया है तो जल्‍द से जल्‍द इसे करा लें.

टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं कॉल
इसके अलावा आवेदन की स्थिति जानने के बारे में आप टोल फ्री नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं. यहां पर आपको अपनी किस्त के बारे में जानकारी मिल जाएगी.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news