PM Kisan: PM क‍िसान की ल‍िस्‍ट से लाखों लाभार्थियों का नाम गायब, चेक करें आपका नाम तो नहीं कटा
Advertisement
trendingNow11318568

PM Kisan: PM क‍िसान की ल‍िस्‍ट से लाखों लाभार्थियों का नाम गायब, चेक करें आपका नाम तो नहीं कटा

PM Kisan Yojana Latest Update: सरकार की तरफ से लगातार की जा रही है सख्‍ती के चलते प‍िछली दो किस्तों को पाने वाले किसानों की संख्या में भारी कमी आई है. अब ई-केवाईसी कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 अगस्‍त है. 

PM Kisan: PM क‍िसान की ल‍िस्‍ट से लाखों लाभार्थियों का नाम गायब, चेक करें आपका नाम तो नहीं कटा

PM Kisan Yojana: पीएम क‍िसान योजना में रज‍िस्‍ट्रेशन कराने वाले करोड़ों लाभार्थी 2वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. योजना में क‍िसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के ल‍िए सरकार ने 31 अगस्त तक ई-केवाईसी (e-kyc) की तारीख बढ़ा दी है. सरकार की तरफ से लगातार की जा रही है सख्‍ती के चलते प‍िछली दो किस्तों को पाने वाले किसानों की संख्या में भारी कमी आई है.

ई-केवाईसी कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 अगस्‍त
दरअसल, सरकार को पता चला क‍ि पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना का फायदा कई लाभार्थी गलत तरीके से ले रहे हैं. इसके बाद सरकार ने सभी लाभार्थ‍ियों से ई-केवाईसी कराने के ल‍िए कहा. इसके ल‍िए तीन बार अंतिम त‍िथ‍ि में भी बदलाव क‍िया गया है. अब ई-केवाईसी कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 अगस्‍त है. सरकार के तरफ से कहा गया है इसके बाद केवाईसी कराने की त‍िथ‍ि नहीं बढ़ाई जाएगी.

11.15 करोड़ क‍िसानों को म‍िली 10वीं क‍िस्‍त
जब से केंद्र सरकार ने योजना का लाभ लेने के ल‍िए ई-केवाईसी (e-kyc) जरूरी क‍िया है, तब से इसके लाभार्थ‍ियों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है. अगस्‍त से नवंबर 2021 के बीच म‍िलने वाली 9वीं क‍िस्‍त 11.19 करोड़ क‍िसानों को म‍िली थी. इसके बाद द‍िसंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच म‍िलने वाली 10वीं क‍िस्‍त करीब 11.15 करोड़ क‍िसानों को म‍िली.

12वीं क‍िस्‍त 15 स‍ितंबर तक आने की उम्‍मीद
इसके बाद अप्रैल से जुलाई 2022 के बीच म‍िलने वाली 11वीं क‍िस्‍त में लाभार्थ‍ियों की संख्‍या में बड़ी ग‍िरावट दर्ज की गई. इस बार यह संख्‍या घटकर 10.92 करोड़ पर आ गई. अब अगस्‍त से नवंबर 2022 के बीच म‍िलने वाली 12वीं क‍िस्‍त में लाभार्थ‍ियों की संख्‍या और कम होने की संभावना है. इस क‍िस्‍त के 15 स‍ितंबर तक क‍िसानों के खाते में आने की उम्‍मीद है.

आपको बता दें पीएम‍ क‍िसान के ल‍िए रज‍िस्‍टर्ड क‍िसानों की संख्‍या 12 करोड़ से ज्‍यादा है. ऐसे में सरकार की सख्‍ती से लाभार्थ‍ियों की संख्‍या ग‍िरकर 11 करोड़ के नीचे चली गई है. ऐसे में यद‍ि आप भी अपनी क‍िस्‍त को जारी रखना चाहते हैं तो 31 अगस्‍त से पहले ई-केवाईसी जरूर करा लें.

प‍िछली तीन क‍िस्‍त और उनके लाभार्थी
1. 11वीं क‍िस्‍त-अप्रैल से जुलाई 2022 : 10,92,23,183
2. 10वीं क‍िस्‍त-द‍िसंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच : 11,14,92,273
3. 9वीं क‍िस्‍त-अगस्‍त से नवंबर 2021 के बीच : 11,19,25,347

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news