Bollywood Most Richest Directors: अक्सर ही बॉलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेसेस की फीस के बारे में खबरें आती रहती हैं कि इस फिल्म के लिए सलमान खान ने इतनी फीस या कार्तिर आर्यन और विद्या बालन ने इतनी फीस ली. लेकिन क्या आप जानके हैं कि डायरेक्टर्स की क्या फीस होती है और वो एक फिल्म से कितना कमा लेते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप डायरेक्टर्स के बारे में बताएंगे. जिन्होंने हिट फिल्में देने के साथ-साथ शानदार कमाई कर करोड़ों की नेटवर्थ बना ली, जिनका मुकाबला कई स्टार्स भी नहीं कर सकते.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 2002 में 'साया' से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करने वाले अनुराग बसु ने अब तक 10 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया है. 'गैंगस्टर', 'लूडो', 'बर्फी', 'लाइफ इन अ मेट्रो' और 'मर्डर' जैसी फिल्म देने वाले अनुराग बसु ने अपनी अनूठी फिल्मों और निर्देशन शैली से बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ लगभग 330 करोड़ रुपये है.
1998 में 'सत्या' के को-राइटर से अपने करियर की करने वाले और 2003 में 'पांच' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले अनुराग कश्यप अब तक 20 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन और लेखन किया है. वो अपने रियल और बोल्ड कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ लगभग 850 करोड़ रुपये बताई जाती है.
'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी हिट फिल्में देने वाले कबीर खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने 2006 में 'काबुल एक्सप्रेस' से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अब तक 8 फिल्मों का निर्देशन किया है. उनकी फिल्मों की कहानियां और निर्देशन स्टाइल उनको बेहद खास बनाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ लगभग 400 करोड़ रुपये है.
करण जौहर हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा नाम है, जिन्होंने 1998 में 'कुछ कुछ होता है' से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अब तक 25 से ज्यादा फिल्मों का डायरेक्शन और प्रोड्यूस किया है. उनकी रोमांटिक कहानियों और फैशन सेंस ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, उनकी नेटवर्थ लगभग 1700 करोड़ रुपये है और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हमेशा धमाल मचाती हैं.
मेघना गुलजार ने 2002 में 'फिलहाल' से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अब तक 6 फिल्मों का निर्देशन किया है. उनकी खास बात ये है कि उन्होंने बेहद कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली है. उनकी फिल्मों की संवेदनशीलता और गहराई ने उन्हें दर्शकों और आलोचकों दोनों से सराहना दिलाई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ लगभग 830 करोड़ रुपये है.
'मुन्नाभाई एमबीबीएस', '3 इडियट्स' और 'डंकी' जैसी शानदार फिल्में देने वाले राजकुमार हिरानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने अब तक 6 फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें से सभी सुपरहिट रही हैं. उनकी फिल्मों की कहानियां और निर्देशन स्टाइल ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ लगभग 1300 करोड़ रुपये बताई जाती है.
रोहित शेट्टी ने 2003 में 'जमीन' से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अब तक 15 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया है. रोहित शेट्टी अपने एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर हैं. उनकी फिल्मों के एक्शन सीक्वेंस और मनोरंजन दर्शकों को खूब भाते हैं. उनकी यही बात दर्शकों के बीच उन्हें बेहद लोकप्रिय बनाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित की नेटवर्थ लगभग 336 करोड़ रुपये है.
'हीरामंडी' जैसी शानदार वेब सीरीज से ओटीटी की दुनिया में अपने कदम रखने वाले और कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले संजय लीला भंसाली भी हिंदी सिनेमा के शानदार डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिनकी फिल्मों की बड़े-बड़े सेट और डिजाइन उन्हें एक अलग पहचान दिलाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ लगभग 940 करोड़ रुपये तक बताई जाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़