Advertisement
photoDetails1hindi

Multibagger Stock: महज 5 महीने में इस शेयर ने निवेशकों की कर दी चांदी, बरसाया पैसा ही पैसा

Share Price: शेयर बाजार में ऐसे भी शेयर मौजूद हैं, जिन्होंने कम वक्त में ही अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. आज हम एक ऐसे ही शेयर की बात करने वाले हैं, जिसने कम वक्त में ही अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.

1/6

Share Market: शेयर बाजार में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव बना हुआ है. शेयर बाजार फिलहाल अपने ऑल टाइम हाई से नीचे आ चुका है लेकिन इसके बावजूद कुछ शेयर लगातार तेजी पर बने हुए है. शेयर बाजार में ऐसे भी शेयर मौजूद हैं, जिन्होंने कम वक्त में ही अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. आज हम एक ऐसे ही शेयर की बात करने वाले हैं, जिसने कम वक्त में ही अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.

2/6

हम बात कर रहे हैं Suraj Products की. Suraj Products के शेयर में पिछले काफी टाइम से तेजी बनी हुई है. वहीं फिलहाल सुरज प्रॉडक्ट्स का शेयर अपने 52 वीक हाई के करीब ही कारोबार कर रहा है. वहीं पिछले 5 महीने में शेयर ने अपने निवेशकों की पूंजी डबल भी कर दी है.

3/6

Suraj Products का 52 वीक हाई प्राइज 157.40 रुपये है. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 67.60 रुपये है. 8 दिसंबर 2022 गुरुवार को शेयर ने 0.80 रुपये (0.59%) की गिरावट के साथ 133.90 पर क्लोजिंग दी है.

4/6

वहीं अगर पिछले पांच महीने के प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो Suraj Products ने 23 जून 2022 को कारोबार के अंत में 71.15 रुपये के स्तर पर क्लोजिंग दी थी. इसके बाद धीरे-धीरे शेयर के भाव में तेजी देखने को मिली. वहीं 30 नवंबर 2022 को शेयर ने कारोबार के दौरान 139.90 रुपये के स्तर पर क्लोजिंग दी थी. ऐसे में शेयर का दाम 5 महीने में ही डबल हो गया.

 

5/6

वहीं एक वक्त ऐसा भी था जब इस कंपनी के शेयर का दाम 10 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था. 27 सितंबर 2010 को Suraj Products का क्लोजिंग भाव 10.55 रुपये रहा है. इसके बाद से शेयर का भाव साल 2018 तक 10 रुपये से लेकर 20-22 रुपये तक ही देखा गया. हालांकि 2018 के बाद शेयर में धीरे-धीरे तेजी आई है.

6/6

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़