Advertisement
photoDetails1hindi

Share Market: बाजार में उथल-पुथल, सेंसेक्स में दिखी गिरावट, निफ्टी रहा फ्लैट

Stock Market Update: शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार करते हुए देखे गए. हालांकि बीच में इन इंडेक्स में हल्की तेजी भी देखने को मिली लेकिन तेजी बरकरार नहीं रह पाई. आखिर में सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुआ तो वहीं निफ्टी फ्लैट बंद हुई.

1/5

Share Market Today: सोमवार 12 दिसंबर को शेयर बाजार में उथल-पुथल देखने को मिली है. शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार करते हुए देखे गए. हालांकि बीच में इन इंडेक्स में हल्की तेजी भी देखने को मिली लेकिन तेजी बरकरार नहीं रह पाई. आखिर में सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुआ तो वहीं निफ्टी फ्लैट बंद हुई.

2/5

12 दिसंबर 2022 को सेंसेक्स ने गिरावट के साथ 61770.56 के स्तर पर ओपनिंग दी. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 62239.42 का हाई लगाया. वहीं सेंसेक्स का आज का लो प्राइज 61676.15 रहा. वहीं सेंसेक्स का पिछला क्लोजिंग प्राइज 62181.67 था लेकिन आज सेंसेक्स ने 51.10 अंकों (0.082%) की गिरावट के साथ 62130.57 के स्तर पर क्लोजिंग दी.

3/5

वहीं निफ्टी में आज उतार-चढ़ाव रहा लेकिन आखिर में क्लोजिंग फ्लैट दी. निफ्टी ने आज 18402.15 के स्तर पर ओपनिंग दी. इसके बाद निफ्टी ने 18521.55 का हाई लगाया और इसका लो 18345.70 रहा. वहीं निफ्टी का जहां पिछला क्लोजिंग भाव 18496.60 रहा तो आज निफ्टी ने 0.55 अंकों (0.0030%) की हल्की तेजी के साथ 18497.15 के स्तर पर क्लोजिंग दी.

4/5

50 शेयरों वाले निफ्टी50 में 24 शेयरों में गिरावट देखी गई तो वहीं 26 शेयरों में बढ़त देखने को मिली. टॉप गेनर्स में Divi's Laboratories, Coal India, Indusind Bank, HDFC Bank और ONGC रहे. जबकि टॉप लूजर्स में Asian Paints, Infosys, Eicher Motors, Cipla और Sun Pharmaceuticals रहे.

5/5

बता दें कि शुरुआती ट्रेड में तेजी से पीछे हटने के बाद दोनों बेंचमार्क सूचकांकों ने अपने अधिकांश नुकसानों की भरपाई की, लेकिन लगभग पूरे कारोबारी सत्र के लिए काफी संभलकर कारोबार हुआ क्योंकि निवेशक ज्यादातर मुद्रास्फीति के आंकड़ों और यूएस फेड की इस सप्ताह के अंत में होने वाली बैठक से पहले संभलकर काम कर रहे हैं. यूएस फेड की बैठक के बाद और अधिक स्पष्टता सामने आएगी, जिससे बाजार को आगे दिशा मिलेगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़