इस पेनी स्टॉक ने फ्री में शेयर देने का किया ऐलान, 3 रुपये से भी कम है प्राइस, नोट कर लीजिए डेट
Advertisement
trendingNow12584887

इस पेनी स्टॉक ने फ्री में शेयर देने का किया ऐलान, 3 रुपये से भी कम है प्राइस, नोट कर लीजिए डेट

Penny Stocks: प्रत्येक 5 शेयर पर कंपनी 3 बोनस शेयर मुफ्त देगी. ये सभी शेयर 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले होंगे. कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025 तय किया है.

इस पेनी स्टॉक ने फ्री में शेयर देने का किया ऐलान, 3 रुपये से भी कम है प्राइस, नोट कर लीजिए डेट

Mayukh Dealtrade Ltd Share Price: छोटे निवेशकों के बीच पॉपुलर पेनी स्टॉक मयूख डीलट्रेड लिमिटेड (Mayukh Dealtrade Ltd) ने अपने निवेशकों को मुफ्त में शेयर (बोनस शेयर) देने का ऐलान किया है. इस कंपनी का शेयर मूल्य 3 रुपये से भी कम है. मयूख डीलट्रेड लिमिटेड ने बताया है कि वह अपने निवेशकों को 3:5 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी. 

इसका मतलब है कि प्रत्येक 5 शेयर पर कंपनी 3 बोनस शेयर मुफ्त देगी. ये सभी शेयर 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले होंगे. कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025 तय किया है. कंपनी ने फाइलिंग में बताया है कि 31 दिसंबर 2024 को इसके शेयरधारकों ने बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. 

पहले भी कंपनी कर चुकी है शेयर स्प्लिट

मयूख डीलट्रेड लिमिटेड मुख्य रूप से पोर्टफोलियो मैनेजमेंट के बिजनेस में एक्टिव है. इस कंपनी ने इससे पहले अक्टूबर 2024 में अपने शेयरों का फेस वैल्यू 5 रुपये से घटाकर 1 रुपये कर दिया था (5:1 अनुपात में). इससे पहले भी कंपनी ने अपने शेयरों को 2:1 के अनुपात में स्प्लिट किया था. 

बोनस शेयर एक ऐसा कॉरपोरेट एक्शन है जिसमें कंपनियां अपने शेयरधारकों को बिना किसी शुल्क के एक्स्ट्रा शेयर प्रदान करती हैं. हालांकि, इसका असर कंपनी के बाजार मूल्यांकन पर नहीं पड़ता है. लेकिन बोनस शेयर जारी होने के बाद शेयर की कीमत बोनस अनुपात के अनुसार एडजस्ट हो जाती है. इससे निवेशकों को अतिरिक्त लाभ मिलता है और शेयर बाजार में तरलता बढ़ती है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Trending news