Pakistan के सख्ती बरतने का हुआ ये नतीजा, इसमें आ गई भारी गिरावट, अब आगे क्या होगा?
Advertisement
trendingNow11767092

Pakistan के सख्ती बरतने का हुआ ये नतीजा, इसमें आ गई भारी गिरावट, अब आगे क्या होगा?

Pakistan Government: पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने व्यापार घाटे को 43 फीसदी कम कर लिया है. एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, जून में समाप्त वित्त वर्ष में व्यापार घाटा एक साल पहले की तुलना में 43 प्रतिशत घटकर 27.55 अरब डॉलर पर आ गया.

Pakistan के सख्ती बरतने का हुआ ये नतीजा, इसमें आ गई भारी गिरावट, अब आगे क्या होगा?

Pakistan Economy: पाकिस्तान पिछले कुछ वक्त से नकदी संकट का सामना कर रहा है. पाकिस्तान की हालत खराब है, इसके कारण वहां महंगाई भी काफी बढ़ी हुई है. इस बीच पाकिस्तान से एक चौंका देने वाला अपडेट सामने आया है. दरअसल, पाकिस्तान के लिए ये राहत देने वाला अपडेट है. नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने व्यापार घाटे को कम करने में सफलता पाई है.

पाकिस्तान अर्थव्यवस्था
पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने व्यापार घाटे को 43 फीसदी कम कर लिया है. एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, जून में समाप्त वित्त वर्ष में व्यापार घाटा एक साल पहले की तुलना में 43 प्रतिशत घटकर 27.55 अरब डॉलर पर आ गया. वित्त वर्ष 2021-22 में पाकिस्तान का व्यापार घाटा बढ़कर 48.35 अरब डॉलर हो गया था.

व्यापार घाटा
व्यापार घाटे में बड़ी गिरावट का श्रेय आयात में कटौती के सरकारी प्रयासों को दिया गया है. रिपोर्ट कहती है कि विदेशी मुद्रा भंडार की भारी किल्लत का सामना कर रहे पाकिस्तान ने आयात बोझ कम करके व्यापार घाटे को कम किया है. हालांकि, आयात कम करने का असर पाकिस्तान की आर्थिक गतिविधियों पर पड़ा है और इसकी वार्षिक वृद्धि दर घटकर सिर्फ 0.3 प्रतिशत हो गई जबकि एक साल पहले इसकी वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रही थी.

पाकिस्तान
वहीं वृद्धि दर में आई गिरावट में पिछले साल आई भीषण बाढ़ की भी बड़ी भूमिका रही है. पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (पीबीएस) के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में आयात 31 प्रतिशत घटकर 55.29 अरब डॉलर रहा. एक साल पहले यह 80.13 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था. (इनपुट: भाषा)

जरूर पढ़ें:                                                                    

सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा

Trending news