Noida Airport Update: रनवे का काम पूरा...रूस से आ रहे रडार; जान‍िए कब से शुरू होगा नोएडा एयरपोर्ट
Advertisement
trendingNow12164441

Noida Airport Update: रनवे का काम पूरा...रूस से आ रहे रडार; जान‍िए कब से शुरू होगा नोएडा एयरपोर्ट

Noida Airport: नोएडा इंटरनेशनल प्राइवेट ल‍िमि‍टेड की मीट‍िंग में एयरपोर्ट की प्रोग्रेस र‍िपोर्ट रखी गई. इसमें बताया गया क‍ि पहले चरण के तहत तय 10056 करोड़ के बजट में से 7371 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. साथ ही 80 प्रत‍िशत काम भी पूरा हो गया है.

Noida Airport Update: रनवे का काम पूरा...रूस से आ रहे रडार; जान‍िए कब से शुरू होगा नोएडा एयरपोर्ट

Noida International Airport: यूपी के जेवर में बन रहे एश‍िया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का काम धीरे-धीरे आख‍िरी चरण की तरफ बढ़ रहा है. जेवर में बन रहे एयरपोर्ट का करीब 80 प्रत‍िशत काम पूरा हो चुका है. अप्रैल के बाद क‍िसी भी एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू क‍िया जा सकता है. एयरपोर्ट पर इक्‍यूपमेंट लगाने के लि‍ए 25 अप्रैल की डेडलाइन तय की गई है. चुनाव आचार संह‍िता के चलते ट्रायल शुरू होने से पहले क‍िसी प्रकार का उद्घाटन नहीं होगा. एयरपोर्ट न‍िर्माण के ल‍िए तय की गई राश‍ि का करीब 73 प्रत‍िशत ह‍िस्‍सा भी खर्च हो चुका है. एयरपोर्ट को यात्र‍ियों के ल‍िए शुरू करने की डेडलाइन अक्‍टूबर 2024 रखी गई है.

7371 करोड़ रुपये अब तक खर्च हो चुके

डेडलाइन को ध्‍यान में रखकर एयरपोर्ट पर रात-द‍िन तेजी से काम हो रहा है. शासन स्‍तर से भी एयरपोर्ट की प्रोग्रेस को लेकर लगातार अपडेट ल‍िया जा रहा है. शासन स्तर पर होने वाली नोएडा इंटरनेशनल प्राइवेट ल‍िमि‍टेड की मीट‍िंग में एयरपोर्ट के न‍िर्माण से जुड़ी प्रोग्रेस र‍िपोर्ट रखी गई. इसमें बताया गया क‍ि पहले चरण के लिए तय 10056 करोड़ के बजट में से 7371 करोड़ रुपये खर्च हो चुका है. इस पैसे से करीब 80 प्रत‍िशत काम पूरा हो गया है. प्रोग्रेस रिपोर्ट में यह भी बताया गया क‍ि रनवे पूरी तरह बनकर तैयार है. इस पर ट्रायल होना बाकी है. टर्मिनल बिल्डिंग का काम भी आख‍िरी दौर में चल रहा है.

रूस से आ रहे एयरपोर्ट पर लगने वाले रडार
एयरपोर्ट पर लगाए जाने वाले रडार रूस से आ रहे हैं. इन्‍हें जुलाई तक फ‍िट करने की तैयारी है. बताया जा रहा है क‍ि रडार को लगाए ब‍िना ही फ‍िलहाल ट्रायल शुरू क‍िया जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से ट्रायल को लेकर अंत‍िम दौर की तैयार‍ियां चल रही हैं. ऑटोमेशन सिस्टम सर्फेस मूवमेंट रडार के 30 अगस्त तक नोए़डा एयरपोर्ट पर पहुंचने की आख‍िरी तारीख है. एटीसी टावर का काम पहले ही पूरा क‍िया जा चुका है. इसके अलावा इसमें इंस्‍ट्रूमेंट लगाने का काम पहले ही पूरा हो गया है. एटीसी टावर में ग्लास से कवर करने का काम भी पूरा हो गया है.

अभी टर्मिनल बिल्डिंग में छत की फिनिशिंग चल रही है. टर्मिनल बिल्डिंग में अलग-अलग तरह के इंस्‍ट्रूमेंट और सेटअप को लगाने का काम क‍िया जाएगा. इससे तय डेडलाइन के अनुसार टर्मिनल बिल्डिंग का संचालन शुरू हो सकेगा. इसके अलावा डिस्टेंस मेजरिंग उपकरण, इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम और डीबीयूआर सिस्टम सेटअप को ऑपरेशनल करने के लिए 25 अप्रैल की डेडलाइन तय की गई है. तीनों के तैयार होने के बाद ट्रायल रन शुरू होने की पूरी उम्‍मीद है. अभी ट्रायल को लेकर क‍िसी तरह का आध‍िकार‍िक ऐलान नहीं क‍िया गया है. लेक‍िन अप्रैल के बाद क‍िसी भी द‍िन रनवे पर विमान दौड़ सकता है.

Trending news