Multibagger Stock: कंपनी ने दिए बोनस शेयर, निवेशक हो गए मालामाल, 1 लाख के बदले मिले करोड़ों!
Advertisement
trendingNow11350189

Multibagger Stock: कंपनी ने दिए बोनस शेयर, निवेशक हो गए मालामाल, 1 लाख के बदले मिले करोड़ों!

Multibagger Stock For 2022:  इस दौरान कई कंपनियों ने बोनस शेयर देकर निवेशकों के रिटर्न को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को अच्छे रिटर्न के साथ ही बोनस शेयर भी दिए हैं.

Multibagger Stock: कंपनी ने दिए बोनस शेयर, निवेशक हो गए मालामाल, 1 लाख के बदले मिले करोड़ों!

Multibagger Share For 2022: मार्केट में कई शेयर निवेशकों को मोटा मुनाफा करा रहे हैं. इस दौरान कई कंपनियों ने बोनस शेयर देकर निवेशकों के रिटर्न को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को अच्छे रिटर्न के साथ ही बोनस शेयर भी दिए हैं. इस कंपनी का नाम बिड़लासॉफ्ट लिमिटेड (Birlasoft Ltd) है. 

यह कर्जमुक्त कंपनी है
बिड़लासॉफ्ट लिमिटेड (Birlasoft Ltd) एक मिडकैप कंपनी है. इसका मार्केट कैप 9465.58 करोड़ है. यह एक आईटी सेक्टर की कंपनी है. वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी के पास अभी फिलहाल किसी भी तरह का कर्ज नहीं है. कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न है. 

5 दिनों में 4 फीसदी बढ़ा शेयर
बिड़लासॉफ्ट के शेयर आज के कारोबार के बाद 334.75 के लेवल पर बंद हुए हैं. पिछले 5 कारोबारी सत्र में कंपनी ने निवेशकों को 4.28 फीसदी का रिटर्न है. 5 दिनों कंपनी का शेयर 13.75 रुपये चढ़ा है.

5 साल में कितना दिया रिटर्न
5 साल पहले यानी 15 सितंबर 2017 को कंपनी के शेयर की कीमत 74.76 के लेवल पर है. इस अवधि में शेयर ने 347.77 फीसदी का रिटर्न दिया है. बता दें 5 साल की अवधि में कंपनी का शेयर 259.99 रुपये चढ़ा है.  

3,665 फीसदी का दिया रिटर्न 
इसके अलावा 26 नवंबर 1999 को कंपनी का शेयर 8.89 रुपये के लेवल पर था. 23 सालों की अवधि में शेयर ने 3,665.47 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में कंपनी के शेयर की कीमत 325.86 रुपये बढ़ी है.  

कंपनी ने जारी किए बोनस शेयर
12 जनवरी 2001 को शेयर की कीमत 1.34 से बढ़कर 334.05 पर पहुंच गई है. इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 25,127.61 फीसदी का मैक्सिमम मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने कंपनी के शुरुआती दौर से इस शेयर पर 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसे उस समय 74,626 शेयरों का फायदा होता. 4 जनवरी 2007 को कंपनी ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news