मुकेश अंबानी की सैलरी जीरो, तीनों बच्चे लेते हैं मोटी 'सिटिंग फीस', कितना है नीता अंबानी का वेतन ?
Advertisement
trendingNow12373076

मुकेश अंबानी की सैलरी जीरो, तीनों बच्चे लेते हैं मोटी 'सिटिंग फीस', कितना है नीता अंबानी का वेतन ?

एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) की सैलरी जीरो है. वो वेतन के तौर पर एक भी रुपया नहीं लेते. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर बीते चार सालों ने मुकेश अंबानी ने कोई सैलरी नहीं ली.

Mukesh Ambani

Mukesh Ambani Salary: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) की सैलरी जीरो है. वो वेतन के तौर पर एक भी रुपया नहीं लेते. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर बीते चार सालों ने मुकेश अंबानी ने कोई सैलरी नहीं ली. हालांकि उनके बच्चे और नीता अंबानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने के लिए सिटिंग फीस और कमीशन लेते हैं.  

क्यों सैलरी नहीं लेते मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने वित्त वर्ष 2008-09 से लेकर 2019 से 20 तक 15 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी लेते थे. साल 2020 में कोविड के दौरान कंपनी पर आर्थिक दवाब को कम करने उन्होंने सैलरी न लेने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि दब तक उनकी कंपनी और उनके सभी कारोबार पूरी तरह से अपनी कमाई की क्षमता पर लौट नहीं ईते वो सैलरी नहीं लेंगे. रिलायं, के सालाना रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में भी मुकेश अंबानी ने कोई सैलरी नहीं ली. मुकेश अंबानी के वेतन, भत्ते और रिटायरल बेनिफिट्स के तौर पर कोई रकम खर्च नहीं किया गया.  हालांकि उन्हें कुछ खर्चों का रिइंबर्समेंट मिलता रहा. पिछले साल मुकेश अंबानी के बिजनेस ट्रैवल, खाने-पीने, फोन के खर्चे, कार आदि का रिइंबर्समेंट मिलता है. इसके अलावा कंपनी उनकी और उनके परिवार के खर्चों का वहन भी उठाती है.  

आकाश, ईशा और अनंत अंबानी को कितनी मिलती है फीस  

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अगस्त 2023 तक कंपनी के बोर्ड में थीं. उन्हें बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक की फीस के तौर पर 2 लाख रुपये और कमीशन के तौर पर 97 लाख रुपये मिले. वहीं तीनों बच्चों आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी को बैठक की फीस के तौर पर 4-4 लाख रुपये और कमीशन के तौर पर 97-97 लाख रुपये मिले.   

मुकेश अंबानी ने अधिक कर्मचारी की सैलरी  
मुकेश अंबानी के चचेरे भाई निकहिल और हितल मेसवानी की सैलरी 25 करोड़ रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 25.31 करोड़ रुपये और 25.42 करोड़ रुपये कर दी गई है. इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 में रिलायंस के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पीएमएस प्रसाद की सैलरी बढ़कर 17.93 करोड़ रुपये हो गई.

रिलायंस में किसकी कितनी हिस्सेदारी 

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 109 अरब डॉलर है. मुकेश अंबानी और उनके परिवार यानी नीता अंबानी, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और कोकिला बेन के पास रिलायंस की 50.33% हिस्सेदारी है. सैलरी नहीं लेने वाले मुकेश अंबानी सिर्फ डिविडेंट से मोटी कमाई कर लेते हैं. बीते साल कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया था, जिससे अंबानी परिवार को करीब 3322.7 करोड़ रुपये मिले.  

Trending news