Richest Indian in US: हिमाचल प्रदेश के एक गांव से आने वाले जय चौधरी की कहानी काफी प्रेरणादायक है. आज उनके पास अकूत दौलत है. इन सब चीजों को बनाने के लिये जय चौधरी ने काफी मेहनत की है. बचपन में छोटी-छोटी चीजों के लिए संघर्ष करने वाले जय चौधरी की कुल संपत्ति 10 अरब डॉलर से ज्यादा है.
Trending Photos
Jay Chaudhry Networth: दुनिया के सबसे अमीर शख्स की बात करें तो एलन मस्क का नाम पहले नंबर पर आता है. लेकिन अमेरिका में सबसे अमीर भारतीय कौन है? इस सवाल का जवाब शायद आपको पता न हो. अमेरिका में सबसे अमीर भारतीय जय चौधरी (Jay Chaudhry) हैं. साइबर सिक्योरिटी कंपनी जस्कलर के फाउंडर जय चौधरी (Jay Chaudhry) फर्श से अर्श पर पहुंचने वाले ऐसे शख्स हैं जिनकी कहानी दूसरों को प्रेरित करने के लिए काफी है. हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले जय चौधरी आज 10 बिलियन डॉलर (8,62,94,08,33,000 रुपये) से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं.
बचपन में छोटी-छोटी चीजों के लिए किया संघर्ष
ग्लोबल उद्यमशीलता में सफलता हासिल करने वाले जय चौधरी की जिंदगी की कहानी मजबूत फैसलों और हमेशा कुछ नया करने से जुड़ी है. उनकी कहानी ने लोगों का ध्यान तेजी से आकर्षित किया है. एक शख्स ने एक्स पोस्ट के जरिये उनकी जिंदगी के सफरनामे को बताया है. हिमाचल प्रदेश के एक गांव से आने वाले जय चौधरी की कहानी काफी प्रेरणादायक है. आज उनके पास अकूत दौलत है. इन सब चीजों को बनाने के लिये जय चौधरी ने काफी मेहनत की है. बचपन में छोटी-छोटी चीजों के लिए संघर्ष करने वाले जय चौधरी की कुल संपत्ति 10 अरब डॉलर से ज्यादा है.
पीने के लिए नल का पानी या बिजली तक नहीं थी
जय चौधरी का बचपन इतनी गरीबी में बीता कि उनके पास पीने के लिए नल का पानी या बिजली तक नहीं थी. स्कूल जाने के लिए वह 4 किमी पैदल चलते थे. कम ही लोगों की सफलता की ऐसी कहानी होती है. जय चौधरी का बचपन हिमाचल प्रदेश के पनोह गांव में बीता. उनकी जिंदगी तमाम कठिनाइयों से भरी रही. किसान परिवार में जन्मे जय चौधरी के घर में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं थीं. यही कारण रहा कि उन्हें पेड़ के नीचे पढ़ाई करनी पड़ती थी. पढ़ाई के प्रति लगन होने पर वह गांव से चार किमी दूर धुसरा के स्कूल में जाते थे. इसके लिए उन्हें रोजाना 4 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था.
1996 में शुरू हुई एंटरप्रिन्योरशिप जर्नी
पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन करने के बाद चौधरी ने आईआईटी वाराणसी (अब आईआईटी-बीएचयू) से इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रेजुएशन किया. वह 1980 में अमेरिका चले गए, यहां उन्हें सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री मिली और बाद में उन्होंने हार्वर्ड स्कूल बिजनेस से एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम पूरा किया. जय चौधरी की एंटरप्रिन्योरशिप की जर्नी 1996 में शुरू हुई. उन्होंने और उनकी पत्नी ज्योति ने सेविंग्स का सिक्योरआईटी में इनवेस्टमेंट किया, यह इंटरनेट सेफ्टी से जुड़ी कंपनी थी. इसके अधिग्रहण के बाद उन्होंने एयरडिफेंस (AirDefense) और सिफर ट्रस्ट (Cipher Trus) जैसी कई सफल कंपनियों की नींव रखी.
साल 2007 में जय चौधरी ने जस्कलर नामक कंपनी शुरू की. यह कंपनी क्लाउड बेस्ड सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रदान करती है. आज इस कंपनी का बिजनेस दुनियाभर में फैला है और बड़ी-बड़ी कंपनियां इसकी सर्विस लेती हैं. जय चौधरी की दूरदर्शिता के कारण ही आज जस्कलर साइबर अटैक से लड़ने वाली प्रमुख कंपनी बन गई है. कामयाबी हासिल करने के बावजूद जय चौधरी समाज के लिए परोपकारी काम करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने एजुकेशन, हेल्थ सर्विस और अन्य क्षेत्रों में लाखों का दान दिया है.