Kalpesh Mehta Business in India: पीएम मोदी, अमित शाह और डोनाल्ड ट्रंप के साथ दिखाई देने वाले इस शख्स का नाम कल्पेश मेहता है और यह भारत में ट्रंप टावर्स के लिए लाइसेंस प्राप्त इंडियन पार्टनर हैं. मेहता की कंपनी का नाम ट्रिबेका डेवलपर्स है.
Trending Photos
Who is Kalpesh Mehta: वाशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण समारोह से पहले स्पेशल डिनर का आयोजन किया गया. डिनर के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में ट्रंप के साथ मुकेश अंबानी को भी देखा जा रहा है. इसके अलावा भी कुछ और भारतीय कारोबारियों को डोनाल्ड ट्रंप के साथ देखा गया. एक फोटो में ट्रंप के साथ दिखाई दे रहे भारतीय बिजनेसमैन ने एक साल पहले पीएम मोदी और अमित शाह के साथ मैच देखते हुए फोटो शेयर की थी. अहमदाबाद में हुए वर्ल्डकप के फाइनल मैच के दौरान यह कारोबारी पीएम मोदी और अमित शाह के ही स्टैंड में बैठे थे.
ट्रिबेका डेवलपर्स के फाउंडर
डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोटो सामने आने के बाद आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर यह शख्स कौन हैं. आपको बता दें पीएम मोदी से लेकर ट्रंप तक से ताल्लुक रखने वाली इस शख्सियत का नाम कल्पेश मेहता (kalpesh mehta) है. कल्पेश मेहता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ट्रंप के साथ फोटो शेयर की है. दरअसल, कल्पेश भारत में ट्रंप के रियलएस्टेट पार्टनर और ट्रिबेका डेवलपर्स (Tribeca Developers) के फाउंडर हैं. भारतीय रियलएस्टेट मार्केट में ट्रंप टॉवर्स के ब्रांड को लाने में कल्पेश की अहम भूमिका है. शपथ ग्रहण से पहले हुए डिनर में एम3एम डेवलपर्स के पंकज बंसल को भी देखा गया. इस दौरान दुनियाभर से तमाम बिजनेस हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुईं. आइए जानते हैं कल्पेश मेहता के बारे में विस्तार से-
कौन हैं कल्पेश मेहता?
कल्पेश मेहता मुंबई के रहने वाले एक सफल कारोबारी हैं. उन्होंने रियल एस्टेट सेक्टर में अपनी अलग पहचान बनाई है. वह ट्रिबेका डेवलपर्स के फाउंडर हैं. मेहता भारतीय बाजार में ट्रंप टावर्स के लिए लाइसेंस प्राप्त इंडियन पार्टनर हैं. इससे पहले उन्होंने कई बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे हाउसर, लीमन ब्रदर्स, द कार्लाइल ग्रुप और स्टारवुड कैपिटल ग्रुप में भी काम किया. इन कंपनियों में काम करने के दौरान उन्होंने रियल एस्टेट और फाइनेंस सेक्टर में अच्छा अनुभव हासिल किया. कल्पेश ने व्हार्टन स्कूल से रियल एस्टेट और फाइनेंस में एमबीए किया है.
कैसे हुई ट्रंप से मुलाकात?
एक अंग्रेजी समाचार पत्र से बातचीत में कल्पेश मेहता ने बताया था 'मैंने अपना एमबीए व्हार्टन से किया, जहां डोनाल्ड ट्रंप और उनकी फैमिली गई थी. वहां पर एक प्रोफेसर ने मुझे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से जोड़ा. उस समय उन्होंने पुरानी मुलाकात को याद करते हुए बताया था कि करीब 13-14 साल पहले हम न्यूयॉर्क के एक बार में मिले थे. उस दौरान हमने बिजनेस को लेकर शुरुआती प्लानिंग की थी. लेकिन बाद में यह हकीकत बन गईं.' उन्होंने यह भी बताया था कि डोनाल्ड ट्रंप की हमेशा बिजनेस को लेकर यही सलाह रही कि हम बहुत ज्यादा प्रोजेक्ट करना नहीं चाहते लेकिन हम जो करें वो अपनी कैटेगरी में बेस्ट होना चाहिए'.
ट्रिबेका डेवलपर्स का भारत में कारोबार
ट्रिबेका डेवलपर्स ने पिछले दिनों मुंबई में 1000 करोड़ रुपये के इनवेस्टमेंट वाले लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने के लिए तेजुकाया ग्रुप से करार किया है. इस प्रोजेक्ट के लिए ट्रिबेका डेवलपर्स ने एचडीएफसी कैपिटल से 200 करोड़ रुपये लिये थे. मेहता ने बताया था कि साउथ मुंबई के परेल में ढाई एकड़ में हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए तेजुकाया ग्रुप के साथ करार किया है. मेहता ने यह भी बताया था कि कंपनी को इस प्रोजेक्ट से 1,800 करोड़ की बिक्री होने की उम्मीद है. मेहता ने ये भी बताया था कि कंपनी पांच प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रिबेका भारत में 6 मिलियन वर्ग फीट से ज्यादा ब्रांडेड हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप कर रही है. जिसकी बिक्री 6,000 करोड़ रुपये में होने की उम्मीद है.