Maruti Suzuki: फेस्‍ट‍िव सीजन में मारुत‍ि ने उड़ाया गर्दा...ब‍िक्री बढ़कर इतने लाख पर पहुंचा आंकड़ा
Advertisement
trendingNow12539212

Maruti Suzuki: फेस्‍ट‍िव सीजन में मारुत‍ि ने उड़ाया गर्दा...ब‍िक्री बढ़कर इतने लाख पर पहुंचा आंकड़ा

एमएसआईएल (MSIL) ने बताया कि घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 1,41,312 यून‍िट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,34,158 वाहन बेचे गए थे. ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री समीक्षाधीन माह में 9,750 इकाई रही, जो नवंबर 2023 में 9,959 इकाई थी.

Maruti Suzuki: फेस्‍ट‍िव सीजन में मारुत‍ि ने उड़ाया गर्दा...ब‍िक्री बढ़कर इतने लाख पर पहुंचा आंकड़ा

Maruti Suzuki Sales Growth: इस बार फेस्‍ट‍िव सीजन में कार न‍िर्माता कंपनी मारुत‍ि की ब‍िक्री में इजाफा दर्ज क‍िया गया है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,81,531 यून‍िट हो गई. यह पिछले साल समान अवध‍ि में 1,64,439 यून‍िट थी. एमएसआईएल (MSIL) ने बताया कि घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 1,41,312 यून‍िट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,34,158 वाहन बेचे गए थे. ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री समीक्षाधीन माह में 9,750 इकाई रही, जो नवंबर 2023 में 9,959 इकाई थी.

ईको की बिक्री पिछले महीने 10,589 यून‍िट रही

बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्‍न‍िस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री नवंबर में घटकर 61,373 इकाई रह गई, जो एक साल पहले महीने में 64,679 इकाई थी. ब्रेज़ा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 जैसी मल्‍टी परपज व्‍हीकल ने पिछले महीने 59,003 यून‍िट बेची. यह पिछले साल नवंबर में 49,016 इकाई थी. वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 10,589 यून‍िट रही, जबकि नवंबर, 2023 में यह 10,226 यून‍िट थी. वहीं एलएमवी सुपर कैरी की बिक्री 2,926 इकाई रही. नवंबर, 2023 में 2,509 इकाई थी. एमएसआईएल (MSIL) ने कहा कि नवंबर में उसका निर्यात 28,633 इकाई रहा, पिछले साल इसी महीने में यह 22,950 यून‍िट था.

मारुति के वाहनों का न‍िर्यात 7.5 लाख करने का इरादा
इससे पहले मारुति वित्त वर्ष 2030-31 तक 7.5 लाख व्‍हीकल के निर्यात करने का टारगेट हासिल करने के लिए अपने निर्यात गंतव्यों में विविधता लाने की कोशिश कर रही है. मारुत‍ि देश में बने 30 लाख वाहनों का निर्यात कर चुकी है. विदेशी बाजार में भेजा गया उसका 30 लाखवां वाहन गुजरात के पीपावाव बंदरगाह से हाल ही में निकली एक खेप का हिस्सा है. मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने बयान में कहा क‍ि कंपनी भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप स्थानीय स्तर पर उत्पादन बढ़ाने और निर्यात तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि इस समय भारत से निर्यात किए जाने वाले कुल यात्री वाहनों में से 40 प्रतिशत वाहन मारुति के ही हैं. ताकेउची ने कहा, ‘भारत से हमारा निर्यात चार पहले की तुलना में तीन गुना बढ़ा है. वैश्विक मांग से उत्साहित होकर कंपनी वर्ष 2030-31 तक अपने वाहन निर्यात को 7.5 लाख इकाई तक ले जाने के प्रतिबद्ध है.’ मारुति ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान कुल 1,81,444 वाहनों का निर्यात किया है. यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है. एमएसआई ने वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 2.83 लाख वाहन निर्यात किए थे. 

Trending news