Mankind के शेयरों ने पहले दिन ही निवेशकों की कर दी चांदी, लिस्टिंग वाले दिन 32 फीसदी भागा स्टॉक
Advertisement
trendingNow11687507

Mankind के शेयरों ने पहले दिन ही निवेशकों की कर दी चांदी, लिस्टिंग वाले दिन 32 फीसदी भागा स्टॉक

Mankind Pharma Share Price: शेयर मार्केट (Stock Market) में इस साल कई आईपीओ ने निवेशकों को मोटा फायदा कराया है. आज मार्केट में मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयरों की लिस्टिंग हुई हैं.

Mankind के शेयरों ने पहले दिन ही निवेशकों की कर दी चांदी, लिस्टिंग वाले दिन 32 फीसदी भागा स्टॉक

Mankind Pharma Share Price: शेयर मार्केट (Stock Market) में इस साल कई आईपीओ ने निवेशकों को मोटा फायदा कराया है. आज मार्केट में मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयरों की लिस्टिंग हुई हैं. लिस्टिंग के पहले दिन ही कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इस कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर 20 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के बाद पहले दिन ही स्टॉक 32 फीसदी तक चढ़ गया है. 

1,430 रुपये के लेवल तक पहुंचा शेयर
मैनकाइंड फार्मा ने मंगलवार को शेयर बाजारों में अपने पहले दिन के कारोबार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. कंपनी का शेयर 1,080 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 32 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ. मैनकाइंड फार्मा के शेयर बीएसई पर 20.37 फीसदी की बढ़त के साथ 1,300 रुपये पर लिस्ट हुए. बाद के कारोबार में ये 32.40 फीसदी चढ़कर 1,430 रुपये पर पहुंच गए. कारोबार के अंत में शेयर 31.85 फीसदी बढ़कर 1,424.05 रुपये पर बंद हुआ.

IPO 15.32 गुना हुआ सब्सक्राइब
आपको बता दें एनएसई पर कंपनी का शेयर 32.40 फीसदी बढ़कर 1,430 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. मैनकाइंड फार्मा के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को 15.32 गुना अभिदान मिला था.

कितने रुपये पर हुई शेयर की लिस्टिंग
कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 से 27 अप्रैल के बीच में ओपन हुआ था. कंपनी का आईपीओ साइज 4,326.36 करोड़ रुपये रखा गया था. मैनकाइंड फार्मा ने आईपीओ के जरिए अपने शेयर 1,080 रुपये पर आवंटित किया था. आज सुबह मैनकाइंड फार्मा के शेयर बीएसई पर 20.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,300 रुपये पर लिस्ट हुए थे. 

1995 में हुई थी कंपनी की शुरुआत
अगर कंपनी के कारोबार की बात करें तो यह फार्मा सेक्टर की कंपनी है. Mankind Pharma की शुरुआत 1995 में हुई थी, जिसके फाउंडर रमेश जुनेजा हैं. मैनकाइंड फार्मा के मुख्य प्रोडक्ट्स में Manforce Condoms, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट Prega News जैसे प्रोडक्ट्स शुमार हैं. FY2022 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी की कुल रेवेन्यू में 97.60% हिस्सेदारी घरेलू बाजार का है. बता दें कि मैनकाइड फार्मा ने फार्मास्युटिकल्स कारोबार में 36 ब्रांड्स डेवलप किए हैं. 

Trending news