LPG कनेक्‍शन वालों के ल‍िए आया बड़ा अपडेट, सामने आई यह जानकारी
Advertisement
trendingNow11661604

LPG कनेक्‍शन वालों के ल‍िए आया बड़ा अपडेट, सामने आई यह जानकारी

PMUY: गरीब परिवार को रसोई गैस का मुफ्त कनेक्शन देने के लक्ष्य के साथ पीएमयूवाई (PMUY) की शुरुआत 1 मई, 2016 को हुई थी और 30 जनवरी, 2023 तक इस योजना के तहत जारी कनेक्शन की संख्या 9.58 करोड़ पर पहुंच गई.

LPG कनेक्‍शन वालों के ल‍िए आया बड़ा अपडेट, सामने आई यह जानकारी

LPG Connections: अगर आपके पास भी एलपीजी कनेक्‍शन (LPG Connection) है तो आपको यह अपडेट जरूर पता होना चाहिए। देश में प‍िछले 9 सालों में रिकॉर्ड 17 करोड़ नए एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं. इसके साथ ही देश में रसोई गैस ग्राहकों की संख्‍या दोगुना होकर 31.26 करोड़ हो गई है. आधिकारिक आंकड़ों में बताया गया कि सक्रिय घरेलू एलपीजी ग्राहकों (LPG Customer) की संख्या अप्रैल, 2014 में 14.52 करोड़ थी। यह संख्‍या मार्च, 2023 में बढ़कर 31.36 हो गई.

पहले 7 से 10 दिन में मिलता था एलपीजी सिलेंडर

उपभोक्ताओं की संख्या में र‍िकॉर्ड यह वृद्धि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की वजह से है. इसी योजना के चलते एलपीजी का दायरा 2016 के 62 प्रतिशत से बढ़कर 2022 में 104.1 प्रतिशत हो गया. एक समय नए एलपीजी कनेक्शन के लिए इंतजार करना पड़ता था। एलपीजी सिलेंडर 7 से 10 दिन में मिलता था. वहीं अब रसोई गैस का कनेक्शन जब जरूरत हो तब मिल जाता है। ज्यादातर स्थानों पर सिलेंडर भी एक दिन के अंदर आ जाता है.

5 क‍िलो का सिलेंडर लॉन्‍च क‍िया गया
ऐसे ग्राहक जिनकी जरूरत कम है या खरीद क्षमता कमजोर है उनके लिए सरकारी विक्रेताओं ने 5 क‍िलोग्राम का सिलेंडर भी उतारा है, जो परंपरागत 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर से अतिरिक्त है. हर गरीब परिवार को रसोई गैस का मुफ्त कनेक्शन देने के लक्ष्य के साथ पीएमयूवाई (PMUY) की शुरुआत 1 मई, 2016 को हुई थी और 30 जनवरी, 2023 तक इस योजना के तहत जारी कनेक्शन की संख्या 9.58 करोड़ पर पहुंच गई.

बाकी बचे परिवारों को पीएमयूवाई (PMUY) के तहत लाने के लिए उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत 10 अगस्त, 2021 को की गई थी, जिसका लक्ष्य अतिरिक्त एक करोड़ एलपीजी कनेक्शन देना था. यह लक्ष्य 31 जनवरी, 2022 को प्राप्त हो गया और बड़ी संख्या में आवेदनों को देखते हुए सरकार ने इसके तहत 60 लाख और कनेक्शन देने का फैसला लिया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news