बुधवार के कारोबारी सत्र में 30 अंक वाला सेंसेक्स करीब 186 अंक की तेजी के साथ 71,492 अंक पर खुला. इसके बाद इसमें तेजी का सिलसिला जारी है और यह चढ़कर 71,744 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी सूचकांक 21,497 अंक पर खुला और इसमें 21,562 का हाई लेवल देखा गया.
Trending Photos
शेयर बाजार में बुधवार को लगातार चौथे दिन तेजी का सिलसिला देखा जा रहा है. दूसरी तरफ लाखों फ्लैट बायर्स को राहत देते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी बोर्ड ने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट से जुड़ी अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए यूपी सरकार के आदेश को लागू कर दिया है. बुधवार के कारोबारी सत्र में 30 अंक वाला सेंसेक्स करीब 186 अंक की तेजी के साथ 71,492 अंक पर खुला. इसके बाद इसमें तेजी का सिलसिला जारी है और यह चढ़कर 71,744 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी सूचकांक 21,497 अंक पर खुला और इसमें 21,562 का हाई लेवल देखा गया. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 229.84 अंक की तेजी के साथ 71,336 अंक पर और निफ्टी 91.95 अंक की बढ़त के साथ 21,441 अंक पर बंद हुआ. कारोबार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए जी न्यूज के साथ-