Stock Market LIVE: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 27.09 अंक टूटा, निफ्टी नुकसान से साथ 22,434 अंक पर बंद
Advertisement
trendingNow12186573

Stock Market LIVE: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 27.09 अंक टूटा, निफ्टी नुकसान से साथ 22,434 अंक पर बंद

Share Market Latest News Hindi Live:  ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत आ रहे हैं. गिफ्टी निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. डाओ जोंस से लेकर नैस्डैक तक सभी में बिकवाली है. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

 

Stock Market LIVE: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 27.09 अंक टूटा, निफ्टी नुकसान से साथ 22,434 अंक पर बंद
LIVE Blog

Share Market Latest News Hindi Live: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत आ रहे हैं. गिफ्टी निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. डाओ जोंस से लेकर नैस्डैक तक सभी में बिकवाली है. इसके अलावा यूरोपीयन और एशियाई बाजार भी लाल निशान में नजर आ रहे हैं. वहीं, कच्चा तेल 5 महीने को ऊंचाई पर है और इसका भाव 89 डॉलर के पार निकल गया है. आज ओपेक+ बैठक पर बाजार की नजर रहेगी. इसके साथ ही आज से आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी भी शुरू हो रही है. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

 

03 April 2024
16:16 PM

Share Market Close: 

सेंसेक्स 27.09 अंक टूटकर 73,876.82 अंक पर बंद.
निफ्टी 18.65 अंक के नुकसान से साथ 22,434.65 अंक पर बंद. 

14:09 PM

Nalco Share Price: नाल्को शेयर प्राइस

सार्वजिनक क्षेत्र की कंपनी नाल्को ने वित्त वर्ष 2023-24 में ‘कास्ट मेटल’ का रिकॉर्ड 4,63,428 मीट्रिक टन प्रोडक्शन किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में अब तक की सबसे ज्यादा 4,70,108 मीट्रिक टन सेल्स भी दर्ज की है. इसके अलावा आज कंपनी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. आज नाल्को का शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है. फिलहाल अभी कंपनी का स्टॉक 171.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

13:38 PM

Stock Market Today Live: 1.30 बजे शेयर मार्केट का हाल

दोपहर में 1.30 बजे के करीब सेंसेक्स 141 अंकों की तेजी के साथ 74,045.56 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 33 अंकों की तेजी के साथ 22,486.50 के लेवल पर है. 

12:38 PM

Nifty target: निफ्टी और बैंक निफ्टी टारगेट

ICICI Direct की तरफ से रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव के नतीजों के पहले निफ्टी 23400 तक पहुंच सकता है. इसके अलावा बैंक निफ्टी का जून तक का टारगेट 51000 का है.

11:55 AM

Stock Market Update: शेयर मार्केट में 12 बजे के हाल

दोपहर में 12 बजे शेयर बाजार लाल से हरे निशान में आ गया है. इस समय सेंसेक्स में मामूली बढ़त दिख रही है. सेंसेक्स 73,933.41 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी 22,447.25 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

11:32 AM

Gensol Engineering Share Price: जेनसोल इंजीनियरिंग शेयर प्राइस

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है. कंपनी का शेयर आज 948.25 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 141 फीसदी बढ़कर 960 करोड़ पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष में राजस्व 398 करोड़ रुपये रहा था. 

11:08 AM

World Bank: विश्व बैंक का अनुमान

विश्व बैंक ने 2024 में इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. उसने अपने पहले अनुमान को 1.2 प्रतिशत संशोधित किया है.

10:26 AM

SRM Contractors Ltd Share Price: एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड शेयर 

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड के शेयर्स आज मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. आज बीएसई पर कंपनी के शेयर्स 225 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. कंपनी का स्टॉक 7.14 फीसदी पर लिस्ट हुए हैं. वहीं, एनएसई पर शेयरों की लिस्टिंग 215.25 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. 

09:59 AM

Gold-Silver Price Today: फिर रिकॉर्ड हाई पर सोना

सोने की कीमतें लगातार रिकॉर्ड लेवल पर हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज पहली बार सोने ने 69699 के लेवल को टच किया है. गोल्ड का भाव 70,000 के बहुत पास है. इसके अलावा चांदी की कीमत भी 78115 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

09:39 AM

Top gainer stocks today: टॉप गेनर स्टॉक्स
टेक महिंद्रा
पावर ग्रिड
अल्ट्रा केमिकल
एमएंडएम
एक्सिस बैंक

09:37 AM

Top losers stocks today: टॉप लूजर्स स्टॉक्स- 

नेस्ले इंडिया
सन फार्मा
भारती एयरटेल
हिंदुस्तान यूनीलिवर
टाइटन

09:30 AM

Stock Market Opening Today: शेयर बाजार में गिरावट

घरेलू शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स 311 फीसदी की गिरावट के साथ 73,592.26 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 90 अंकों की गिरावट के साथ 22,362.95 के लेवल पर है. 

08:30 AM

Crude Oil Price Today: कच्चे तेल का भाव

आज ब्रेंट क्रूड का भाव 88.97 डॉलर प्रति बैरल पर है. इसके अलावा डब्लूटीआई क्रूड का भाव 85.13 डॉलर प्रति बैरल पर है. 

08:28 AM

NSE revised lot size: लॉट साइज में किया बदलाव

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने लॉट साइज में बदलाव किया है. Nifty 50 इंडेक्स के लॉट साइज में बदलाव किया गया है. मार्केट लॉट को 50 से घटाकर 25 कर दिया गया है. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज या FINNIFTY का लॉट साइज 40 से घटाकर 25 कर दिया गया है, और निफ्टी मिडकैप सिलेक्ट या MIDCPNIFTY का लॉट साइज 75 से घटाकर 50 कर दिया गया है. लॉट साइज में बदलाव 26 अप्रैल से लागू होंगे.

08:26 AM

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल प्राइस टुडे

आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली समेत सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव जस के तस बने हुए हैं. 
>> दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

Trending news