Business News: शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी, सेंसेक्‍स चढ़कर 72000 के पार, निफ्टी में 70 अंक की तेजी
Advertisement
trendingNow12109593

Business News: शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी, सेंसेक्‍स चढ़कर 72000 के पार, निफ्टी में 70 अंक की तेजी

Share Market News: र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज का शेयर मंगलवार को ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. इसके बाद ज‍ियो फाइनेंश‍ियल सर्व‍िसेज के शेयर में भी तेजी देखी गई. इसके साथ ही र‍िलांयस इंडस्‍ट्रीज का मार्केट कैप बढ़कर 20 लाख करोड़ के पार पहुंच गया.

Business News: शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी, सेंसेक्‍स चढ़कर 72000 के पार, निफ्टी में 70 अंक की तेजी
LIVE Blog

Share Market Live Update: अकासा एयर की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया क‍ि मुंबई और बेंगलुरु के बीच चलने वाली रोजाना चार फ्लाइट रद्द करेगी. यह शेड्यूल 15 फरवरी से 30 मार्च तक लागू रहेगा. मुंबई एयरपोर्ट पर भीड़ कम करने के लिए जारी आदेश के बाद यह फैसला किया गया. खबरों के अनुसार नागर विमानन मंत्रालय ने मुंबई एयरपोर्ट के संचालक एमआईएएल (MIAL) को तय उड़ानों की संख्या में कटौती करने और प्राइवेट जेट संचालन को भी सीमित करने को कहा है. दूसरी तरफ ग्‍लोबल मार्केट में ग‍िरावट और मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को म‍िल सकता है. अमेरिका में महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद डाउ जोंस 525 अंक ग‍िरकर और नैस्‍डैक 1.8% गिरकर बंद हुआ. मंगलवार को सेंसेक्‍स में 483 अंक और न‍िफ्टी में 127 अंक की तेजी देखी गई थी. ब‍िजनेस सेक्‍शन से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

15 February 2024
15:51 PM

शेयर बाजार में तेजी
अमेर‍िकी बाजार में तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे द‍िन तेजी देखने को म‍िली. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 227.55 अंक की तेजी के साथ 72,050.28 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी सूचकांक 70.70 प्‍वाइंट चढ़कर 21,910.75 अंक पर पहुंच गया. इस दौरान बैंक न‍िफ्टी 310.60 अंक की मजबूती के साथ 46,218.90 अंक पर पहुंच गया.

15:11 PM

भारत-पेरू के बीच अप्रैल में होगी बातचीत!
भारत और दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए अगले दौर की बातचीत अप्रैल में शुरू होने की संभावना है. आधिकारिक बयान में गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी गई. दोनों देशों के अधिकारियों ने 14 फरवरी को लीमा (पेरू की राजधानी) में छठे दौर की वार्ता संपन्न की. प्रस्तावित समझौते का मकसद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है.

14:16 PM

लगातार दूसरे द‍िन टूटा सोना, चांदी उछली
सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे द‍िन सोने की कीमत में ग‍िरावट देखी जा रही है. कारोबारी सत्र के दौरान 24 कैरेट वाले सोने की कीमत गुरुवार को 136 रुपये ग‍िरकर 61454 रुपये पर खुला. वहीं, चांदी के रेट में तेजी देखी गई और यह 740 रुपये चढ़कर 69891 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

15:49 PM

शेयर बाजार में दूसरे द‍िन तेजी
शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी द‍िन तेजी का स‍िलस‍िला जारी रहा. शेयर बाजार बुधवार सुबह ग‍िरावट के साथ कारोबार शुरू करने के बाद हरे न‍िशान के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 277.98 अंक चढ़कर 71,833.17 अंक पर और एनएसई निफ्टी 96.80 अंक की तेजी के साथ 21,840.05 अंक पर बंद हुआ.

15:03 PM

महिंद्रा का प्रॉफ‍िट बढ़कर 2658 करोड़
महिंद्रा एंड महिंद्रा का नेट प्रॉफ‍िट चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़कर 2,658 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सभी खंडों के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी का लाभ बढ़ा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) का शुद्ध लाभ 1,984 करोड़ रुपये रहा था.

14:11 PM

थोक महंगाई दर में नरमी
थोक महंगाई दर जनवरी में घटकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई. खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी इसकी प्रमुख वजह रही. दिसंबर 2023 में यह 0.73 प्रतिशत थी. थोक मूल्य सूचकांक (WPI) बेस्‍ड महंगाई अप्रैल से अक्टूबर तक लगातार जीरो से नीचे बनी हुई थी. नवंबर में यह 0.39 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

13:15 PM

पैसेंजर व्‍हीकल की ब‍िक्री बढ़ी
यूटिलिटी व्‍हीकल की मजबूत मांग के बीच घरेलू यात्री वाहन की थोक बिक्री जनवरी में एनुअल बेस पर 14 प्रतिशत बढ़कर 3,93,074 यून‍िट को गई. यह जनवरी में अभी तक दर्ज बिक्री का सबसे ज्‍यादा आंकड़ा है. उद्योग संगठन सियाम (SIYAM) की तरफ से बुधवार को यह जानकारी दी गई. जनवरी 2023 में थोक बिक्री 3,46,080 यून‍िट की थी.

12:47 PM

सर्राफा बाजार में बड़ी ग‍िरावट
सोने और चांदी के रेट में बुधवार को बड़ी ग‍िरावट देखी गई. एक द‍िन पहले तेजी के साथ बंद होने वाले सर्राफा बाजार में बुधवार सुबह 24 कैरेट वाले सोना करीब 900 रुपये टूटकर 61529 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गया. इसी तरह चांदी में 2000 रुपये से ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी गई और यह 69040 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

11:53 AM

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने हैदराबाद में जमीन खरीदी
रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने 3,500 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता वाली आवासीय परियोजना के लिए हैदराबाद में 12.5 एकड़ जमीन खरीदी है. इसके साथ ही कंपनी ने हैदराबाद प्रॉपर्टी मार्केट में एंट्री कर ली है.

11:02 AM

सोने-चांदी में ग‍िरावट
एमसीएक्‍स पर बुधवार को सोने और चांदी दोनों के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह में सोना 124 रुपये की ग‍िरावट के साथ 61380 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 295 रुपये ग‍िरकर 69344 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही थी.

10:22 AM

न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
EICHER MOTORS
BPCL
COAL INDIA
BAJAJ-AUTO
ADANI ENT

न‍िफ्टी के टॉप लूजर शेयर
INFOSYS
TECH MAHINDRA
CIPLA
SUN PHARMA
LTIM

09:33 AM

सेंसेक्‍स के 30 में 28 शेयर में ग‍िरावट देखी जा रही है. सबसे ज्‍यादा 2 प्रत‍िशत से अध‍िक की ग‍िरावट टेक मह‍िंद्रा के शेयरों में है.

सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
आईटीसी
मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा
मारुत‍ि
र‍िलायंस
मारुत‍ि

सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
इंफोस‍िस
व‍िप्रो
टेक मह‍िंद्रा
एचडीएफसी बैंक
जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील

09:29 AM

शेयर बाजार में हाहाकार
अमेर‍िकी स्‍टॉक मार्केट में ग‍िरावट देखे जाने के बाद घरेलू शेयर बाजार बुधवार को भारी टूट के साथ खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स 500 अंक से ज्‍यादा टूटकर 71,035 अंक खुला. इसी तरह न‍िफ्टी सूचकांक 21,578 अंक पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 700 अंक से ज्‍यादा टूट गया है.

 

08:36 AM

NBCC का प्रॉफ‍िट 113.56 करोड़ पर पहुंचा
पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की एनबीसीसी (इंडिया) ल‍िमि‍टेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 59 प्रतिशत बढ़कर 113.56 करोड़ रुपये रहा. एनबीसीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 71.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी की कुल आय दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में बढ़कर 2,471.51 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,191.24 करोड़ रुपये थी.

Trending news