Holi Special Trains: यूपी-बिहार कहीं भी हो घर... होली पर घर जाने के लिए मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे ने चला दी दर्जनों ट्रेनें
Advertisement

Holi Special Trains: यूपी-बिहार कहीं भी हो घर... होली पर घर जाने के लिए मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे ने चला दी दर्जनों ट्रेनें

Holi Special Train For Bihar-UP: रेलवे की तरफ से होली पर घर जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों में आपको आसानी से टिकट मिल सकता है. यूपी-बिहार और मुंबई समेत कई रूट्स पर रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. 

Holi Special Trains:  यूपी-बिहार कहीं भी हो घर... होली पर घर जाने के लिए मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे ने चला दी दर्जनों ट्रेनें

Holi Special Trains List 2024: अगर आप भी होली पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है तो अब बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. रेलवे की तरफ से होली पर घर जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों में आपको आसानी से टिकट मिल सकता है. यूपी-बिहार और मुंबई समेत कई रूट्स पर रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. 

वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई से लेकर बनारस तक और गोरखपुर से लेकर पटना तक होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. आप भी टिकट कराने से पहले ट्रेनों का नंबर जरूर चेक कर लें, जिससे कि आपको भी सीट के लिए मारामारी न करने पड़े. 

आइए चेक करें ट्रेन नंबर और रूट-

1. ट्रेन संख्या 09525/09526 हापा-नाहरलागुन स्पेशल (02 फेरे) 
2. ट्रेन संख्या 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-बनारस स्पेशल (02 फेरे) 
3. ट्रेन संख्या 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल (4 फेरे)
4. ट्रेन संख्या 09111/09112 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल (2 फेरे)
5. ट्रेन संख्या 09195/09196 वडोदरा-मऊ्र सुपरफास्ट स्पेशल (04 फेरे)
6. ट्रेन संख्या 09061/09062 वलसाड-बरौनी स्पेशल (02 फेरे)
7. ट्रेन संख्या 09011/09012 वलसाड-मालदा टाउन स्पेशल (4 फेरे)
8. ट्रेन संख्या 09343/09344 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल (साप्ताहिक) (8 फेरे)
9. ट्रेन संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल (2 फेरे)

सहरसा से टाटानगर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने सहरसा और टाटा के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 19 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी. रेलवे ने बताया है कि यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को चलेगी. इसका गाड़ी नंबर 08854 है. यह ट्रेन चांडिल, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, जेसीडीह, क्यूल और बरौनी पर रुकेगी. 

रांची-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन 

इसके अलावा 08838 रांची-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 मार्च से होगा. वहीं, वापसी में यात्रियों को 08839 जयनगर- रांची होली स्पेशल ट्रेन से सफर करना होगा. 

Trending news