Indian Bank: फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की चौथी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 9 प्रतिशत बढ़कर 6,015 करोड़ रुपये हो गई, यह वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 5,508 करोड़ रुपये थी.
Trending Photos
Indian Bank Share Price: पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक का फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत बढ़कर 2,247 करोड़ रुपये रहा है. बैंक का फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में नेट प्रॉफिट 1,447 करोड़ रुपये था. जनवरी मार्च तिमाही में बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 16,887 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022-23 की चौथी तिमाही में 14,238 करोड़ रुपये थी. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की चौथी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 9 प्रतिशत बढ़कर 6,015 करोड़ रुपये हो गई, यह वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 5,508 करोड़ रुपये थी.
शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 8,063 करोड़ रुपये हुआ
बैंक का पूरे वित्त वर्ष 2023-24 का शुद्ध लाभ पिछले 53 प्रतिशत बढ़कर 8,063 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 5,282 करोड़ रुपये था. कुल आय बढ़कर 63,482 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 52,085 करोड़ रुपये थी. बैंक के एमडी और सीईओ एसएल जैन ने बैंक का मुनाफा बढ़ने का कारण बताते हुए कहा कि बैंक को ऑपरेशनल प्रॉफिट हुआ है. बैंक के बोर्ड ने साल 2023-24 के लिए प्रति शेयर 12 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
एनपीए घटकर 900 करोड़ रुपये हो गया
बैंक का पिछले साल की तुलना में एनपीए (NPA) भी कम रहा. मार्च 2023 तिमाही में बैंक ने फंसे हुए लोन के लिए 1,040 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था. इस साल यह राशि घटकर 900 करोड़ रुपये रह गई. फाइनेंशियल ईयर 2024 में डिजिटल चैनल के जरिये बैंक का कारोबार 81,250 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. जैन ने बताया कि बैंक इस फाइनेंशियल ईयर में करीब 1,800 लोगों की नियुक्ति करने का प्लान कर रहा है.
शेयर में आएगी तेजी?
इंडियन बैंक का मुनाफा बढ़ने के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बैंक के शेयर में तेजी देखी जा रही है. सोमवार को बैंक का शेयर 533 रुपये पर बंद हुआ. मंगलवार सुबह यह शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 540.80 रुपये पर ओपन हुआ. शुरुआती कारोबार में 547.95 रुपये के हाई लेवल तक गया और 537.30 रुपये के लो लेवल पर भी गया. बैंक के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 267.25 रुपये और लो लेवल 573.45 रुपये है.