MCX Gold Price Today: आज सोने का भाव 60,000 के भी नीचे फिसल गया है. इसके अलवा चांदी भी सस्ती हो गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) पर इस बारे में जानकारी मिली है.
Trending Photos
Gold Price Today, 8 August 2023: सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी सोना सस्ता हो गया है. आज सोने का भाव 60,000 के भी नीचे फिसल गया है. इसके अलवा चांदी भी सस्ती हो गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) पर इस बारे में जानकारी मिली है. ग्लोबल मार्केट में कीमतों में आ रही गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है.
सस्ता हो गया सोना-चांदी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 59409 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 71201 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.
फेड रिजर्व के बयान का दिखा असर
अमेरिका में फेड रिजर्व के गवर्नर की तरफ से आए बयान के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है. फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं, जिसकी वजह से सोना-चांदी घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में सस्ता हो रहा है. Michelle Bowman की तरफ से बयान जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि महंगाई पर लगाम कसने के लिए आगे भी ब्याज दरों में इजाफा हो सकता है.
ग्लोबल मार्केट में भी आ रही नरमी
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर बुलियन कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव गिरकर 1970 डॉलर के नीचे फिसल गया है. इसी तरह चांदी की कीमत भी घट गई है. कॉमैक्स पर चांदी 23.20 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गई है.
इस नंबर पर चेक करें रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
ऐप से भी चेक करें शुद्धता
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.