Gold Price: खुशखबरी! लगातार फिसल रहा सोना, 2700 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी भी लुढ़की
Advertisement
trendingNow11824034

Gold Price: खुशखबरी! लगातार फिसल रहा सोना, 2700 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी भी लुढ़की

Gold Price Update Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव (MCX Gold Price) आज 58800 के करीब ट्रेड कर रही है. वहीं, चांदी भी फिसलकर 69800 के करीब आ गई है. पिछले 3 महीनों में सोने की कीमतों में लगभग 2700 रुपये की गिरावट आई है. 

Gold Price: खुशखबरी! लगातार फिसल रहा सोना, 2700 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी भी लुढ़की

Gold Price Today, 14 August 2023: सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में लगातार गिरावट जारी है. पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में आई गिरावट इस हफ्ते भी जारी है. आज यानी सोमवार को गोल्ड सस्ता हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव (MCX Gold Price) आज 58800 के करीब ट्रेड कर रही है. वहीं, चांदी भी फिसलकर 69800 के करीब आ गई है. बता दें पिछले 3 महीनों में सोने की कीमतों में लगभग 2700 रुपये की गिरावट आई है. वहीं, चांदी भी 4700 रुपये तक सस्ती हो गई है. 

एमसीएक्स पर सोना हुआ सस्ता
MCX पर आज सोने का भाव 0.06 फीसदी गिरकर 58,870 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है. इसके अलावा चांदी आज 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 69850 रुपये प्रतिकिलो ग्राम के लेवल पर है.

3 महीने में 2700 रुपये सस्ता हुआ सोना
आपको बता दें 15 मई को सोने का भाव 61567 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था. वहीं, आज 11:30 बजे एमसीएक्स पर गोल्ड  58,887 के लेवल पर है. इस हिसाब से देखें तो सोने की कीमतों में पिछले 3 महीने में करीब 2700 रुपये की गिरावट आ गई है. 

चांदी हुई 4700 रुपये हुई सस्ती 
इसके अलावा अगर चांदी के भाव की बात की जाए तो 15 मई को चांदी का भाव 74524 प्रति किलोग्राम के लेवल पर था. वहीं, आज चांदी का भाव 69830 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. इस हिसाब से चांदी भी करीब 4700 रुपये सस्ती हो गई है. 

ग्लोबल मार्केट में भी सस्ता हुआ सोना-चांदी
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोना-चांदी लगातार सस्ता हो रहा है. कॉमैक्स पर गोल्ड का भाव 1950 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल गया है. इसके अलावा चांदी भी  22.65 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

ऐप से चेक करें प्युरिटी
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

Trending news