Gold price: सरकार ने घटाई इम्‍पोर्ट ड्यूटी, बजट के बाद सोना-चांदी धड़ाम; ज्‍वैलरी खरीदने वालों के ल‍िए खुशखबरी
Advertisement
trendingNow12349323

Gold price: सरकार ने घटाई इम्‍पोर्ट ड्यूटी, बजट के बाद सोना-चांदी धड़ाम; ज्‍वैलरी खरीदने वालों के ल‍िए खुशखबरी

Gold Price After Budget 2024: व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से संसद में बजट पेश क‍िये जाने के बाद एमसीएक्‍स पर सोने और चांदी की कीमत में भारी ग‍िरावट देखी गई. इम्‍पोर्ट ड्यूटी घटाए जाने से आने वाले समय में गोल्‍ड-स‍िल्‍वर में और ग‍िरावट आ सकती है.

Gold price: सरकार ने घटाई इम्‍पोर्ट ड्यूटी, बजट के बाद सोना-चांदी धड़ाम; ज्‍वैलरी खरीदने वालों के ल‍िए खुशखबरी

Gold-Silver Price Today: व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण की तरफ से संसद में बजट पेश क‍िये जाने के बाद एमसीएक्‍स (MCX Gold Price) और सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में बड़ी ग‍िरावट देखी गई. संसद में व‍ित्‍त मंत्री  ने बजट पेश करने के दौरान सोने और चांदी पर लगने वाली इम्‍पोर्ट ड्यूटी को घटाने का ऐलान क‍िया. इसका असर गोल्‍ड और स‍िल्‍वर की कीमत पर देखा गया. व‍ित्‍त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा क‍ि सोने-चांदी की कीमत में ग‍िरावट लाने के ल‍िए इम्‍पोर्ट ड्यूटी को 15 प्रत‍िशत से घटाकर 6 प्रत‍िशत क‍िया जा रहा है. प्लेटिनम पर कुल इंपोर्ट ड्यूटी 15.4% से घटकर 6.4% कर दी गई. इस ऐलान का असर यह हुआ क‍ि कुछ ही देर सोने और चांदी के रेट धराशायी हो गए.

र‍िकॉर्ड लेवल से टूट रहा सोना-चांदी

मई के महीने में र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने वाले सोने और चांदी के रेट में आज भारी ग‍िरावट देखी जा रही है. सोने का रेट एक समय चढ़कर 74222 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 94118 रुपये के लेवल पर पहुंच गई थी. लेक‍िन अब इसमें ग‍िरावट आने से ज्‍वैलरी खरीदने का मन बना रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. रेट बढ़ने का कारण कई एश‍ियाई देशों के केंद्रीय बैंकों की तरफ से सोने की खरीदारी को माना जा रहा था. लेक‍िन अब इम्‍पोर्ट ड्यूटी में कटौती से आने वाले समय में सोने और चांदी की कीमत और नीचे आ सकती हैं.

यह भी पढ़ें: व‍ित्‍त मंत्री का म‍िड‍िल क्‍लास के ल‍िए सबसे बड़ा ऐलान, Income Tax को लेकर क‍िया यह बदलाव

MCX पर क्‍या रहा रेट?
बजट के बाद मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने का रेट 4000 रुपये से भी ज्‍यादा टूट गया. एमसीएक्‍स पर सोने और चांदी दोनों की कीमत में भारी ग‍िरावट देखी जा रही है. दोपहर करीब डेढ़ बजे सोना 4163 रुपये ग‍िरकर 68555 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड करते देखा गया. इसी तरह चांदी की बात करें तो इसमें 4603 रुपये की ग‍िरावट देखी जा रही है और यह 84600 रुपये पर ट्रेंड करते देखी गई. इससे पहले सोना 72718 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 89203 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में भी ग‍िरावट
सर्राफा बाजार में ग‍िरावट आने से वो लोग खुश हैं ज‍िनके यहां हाल-फ‍िलहाल में शादी है. शाम के समय सर्राफा बाजार में बड़ी ग‍िरावट देखने को म‍िल सकती है. https://ibjarates.com की तरफ से दोपहर 12 बजे जारी रेट के अनुसार सोना और चांदी दोनों में ग‍िरावट देखी गई. 24 कैरेट वाला सोना करीब 600 रुपये टूटकर 72609 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गया. इससे पहले सोमवार को यह 73218 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मंगवार को चांदी में 600 रुपये से ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी गई और यह 88196 रुपये से ग‍िरकर 87576 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गई.

यह भी पढ़ें: सोना-चांदी, EV, मोबाइल सस्ता; जानिए क्या हुआ महंगा और किन चीजों में मिली राहत

https://ibjarates.com के अनुसार मंगलवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट ग‍िरकर 72318 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 66510 रुपये, 18 कैरेट वाला 54457 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 42476 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने और चांदी के रेट में आने वाले समय में और ग‍िरावट देखी जा सकती है.

Trending news