Election Commission On Voter ID: इलेक्‍शन कमीशन का बड़ा ऐलान, अब Voter ID के ल‍िए 18 की उम्र तक नहीं करना होगा इंतजार
Advertisement

Election Commission On Voter ID: इलेक्‍शन कमीशन का बड़ा ऐलान, अब Voter ID के ल‍िए 18 की उम्र तक नहीं करना होगा इंतजार

Voter ID Registration: अब आप वोटर आईडी कार्ड बनवाने के ल‍िए 18 साल की उम्र से पहले भी आवेदन कर सकते हैं. इस बारे में इलेक्‍शन कमीशन की तरफ से सभी राज्यों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को न‍िर्देश द‍िए गए हैं. 

Election Commission On Voter ID: इलेक्‍शन कमीशन का बड़ा ऐलान, अब Voter ID के ल‍िए 18 की उम्र तक नहीं करना होगा इंतजार

Voter ID Registration: चुनाव आअबयोग (Election Commission of India) ने 18 साल से कम के युवाओं के ल‍िए बड़ा ऐलान क‍िया है. आयोग (Election Commission)  की तरफ से निर्देश द‍िए गए क‍ि जिन लोगों की उम्र 1 जनवरी 2023 में 18 साल पूरी हो रही है, वह भी वोटर आईडी कार्ड के लिए अभी से आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अब युवा वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) के ल‍िए एक साल में तीन बार आवेदन कर सकते हैं.

1 अगस्त से अपडेट होगा वोटर आईडी
इलेक्‍शन कमीशन की तरफ से बताया गया क‍ि नए मतदाता अपनी पहचान स्थापित करने के लिए पंजीकरण के समय आधार नंबर दे सकते हैं. वोटर ल‍िस्‍ट में नाम जुड़ने के बाद हर मतदाता को इपिक कार्ड जारी किया जाएगा. ऐसे मतदाता ज‍िनका नाम पहले से ही ल‍िस्‍ट में है, वे भी 1 अगस्त से 31 मार्च 2023 तक अपने आधार नंबर वोटर आईडी में अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए फॉर्म 6 बी (Form 6B) भरा जाएगा.

इन तीन तारीखों पर होगा आवेदन
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने सभी राज्यों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को द‍िए निर्देश में कहा कि नागरिक अब एडवांस में अपना नाम वोटर लिस्ट (Voter List) में जुड़वाने के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इसके लिए हर साल तीन बार 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को वोटर आईडी कार्ड के ल‍िए आवेदन क‍िया जा सकेगा.

1 अगस्त से चलेगा व‍िशेष अभ‍ियान
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को आधार से लिंक करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है. इसके लिए 1 अगस्त 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक अभियान चलाया जाएगा. अभियान में वोटर लिस्ट में शामिल हर नाम का आधार नंबर लेकर उसे आधार से लिंक किया जाएगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news