रक्षा मंत्रालय से HAL की 13500 करोड़ रुपये की बड़ी डील, आज शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?
Advertisement
trendingNow12555965

रक्षा मंत्रालय से HAL की 13500 करोड़ रुपये की बड़ी डील, आज शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?

HAL Share Price: एचएएल (HAL) का शेयर गुरुवार को 4661 रुपये पर बंद होने के बाद आज इसमें एक्‍शन देखने को म‍िल सकता है. दरअसल, कंपनी ने रक्षा मंत्रालय ने सरकारी कंपनी से 12 सुखोई जेट खरीदने के लिए करार क‍िया है. 

रक्षा मंत्रालय से HAL की 13500 करोड़ रुपये की बड़ी डील, आज शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?

Ministry of Defence and HAL Deal: शेयर बाजार में चल रही उठापटक के बीच हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर में आज एक्‍शन देखने को म‍िल सकता है. 12 फरवरी को बंद हुए कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में ग‍िरावट के बीच भी एचएएल (HAL) का शेयर 11 रुपये से ज्‍यादा की तेजी के साथ बंद हुआ था. शेयर में तेजी का कारण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को रक्षा मंत्रालय की तरफ से 13,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर म‍िलना माना जा रहा है. 

HAL के साथ 13,500 करोड़ रुपये का करार

रक्षा मंत्रालय ने 12 सुखोई जेट खरीदने के लिए प्रमुख सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ 13,500 करोड़ रुपये का करार क‍िया है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया क‍ि विमान में 62.6 प्रतिशत हिस्सा घरेलू सामग्री का होगा. भारतीय वायुसेना के लिए रूसी मूल के एसयू-30एमकेआई जेट खरीदे जा रहे हैं. इन जेट का निर्माण अब एचएएल (HAL) की तरफ से अंतर-सरकारी ढांचे के तहत किया जा रहा है.

विमानों में 62.6 प्रतिशत घरेलू सामग्री होगी
मंत्रालय की तरफ से सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा गया, 'रक्षा मंत्रालय ने 12 एसयू-30एमकेआई लड़ाकू जेट खरीदने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ 13,500 करोड़ रुपये का करार किया है. इन विमानों में 62.6 प्रतिशत घरेलू सामग्री होगी, जबकि प्रमुख कलपुर्जों का निर्माण भारतीय रक्षा उद्योग की तरफ से क‍िया जाएगा.' बयान के अनुसार, 'यह भारत की आत्मनिर्भरता की यात्रा में एक और मील का पत्थर है, जिससे हमारे सशस्त्र बलों की क्षमता बढ़ेगी.'

शेयर का हाल
रक्षा मंत्रालय के साथ 13500 रुपये का करार होने के बाद एचएएल (HAL) के शेयर में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में एक्‍शन देखने को म‍िल सकता है. इससे पहले गुरुवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में शेयर एक चौथाई प्रत‍िशत की तेजी के साथ 4661.10 रुपये पर बंद हुआ. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 4647.15 रुपये का लो लेवल और 4722 रुपये हाई भी टच क‍िया. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 2,584.05 रुपये और हाई लेवल 5,675 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 3,11,722 रुपये है.

(ड‍िस्‍क्‍लेमर: जी न्‍यूज क‍िसी भी तरह के न‍िवेश की सलाह नहीं देता. क‍िसी भी प्रकार का न‍िवेश करने से पहले अपने फाइनेंश‍ियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)

TAGS

Trending news