Budegt 2025:केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि वर्ष 2025-26 के बजट में गरीबों को मुफ्त अनाज देने की योजना जारी रहेगी.
Trending Photos
Budget 2025: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. इस बजट से पहले ही केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि वर्ष 2025-26 के बजट में गरीबों को मुफ्त अनाज देने की योजना जारी रहेगी.
जारी रहेगी ये स्कीम
आठवले ने कहा कि इस साल के बजट में गरीबों को मुफ्त अनाज देने की योजना जारी रहेगी और इसके साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के लिए भी प्रावधान किया जाएगा. उन्होंने कहा, यह बजट सबके लिए फायदेमंद होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व इसे और भी प्रभावशाली बनाएगा. बता दें कि सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को हर महीने पांच किलो राशन मुफ्त दी जाती है.
80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज
आठवले ने अपने मंत्रालय के बजट के बारे में कहा कि 2025-26 का बजट किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं और बेरोजगारों के लिए कई योजनाएं लेकर आएगा. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने की योजना को जारी रखने का भी स्वागत किया.अंत में उन्होंने नशामुक्त भारत अभियान पर भी जोर दिया और कहा कि उनके मंत्रालय की तरफ से इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,कि पीएम मोदी एक बहादुर नेता हैं, जिन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में वर्षों तक सेवा की. राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए आठवले ने कहा कि वह अक्सर झूठ बोलते हैं और संविधान में बदलाव की बातें करते हैं, जो गलत है। संविधान को बदलने का किसी को भी अधिकार नहीं है, और मोदी जी संविधान को मजबूत करने वाले नेता हैं. आठवले ने कांग्रेस के शासनकाल में आपातकाल का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि इंदिरा गांधी ने संविधान का उल्लंघन किया और देश को धोखा दिया.
अपनी पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के बारे में आठवले ने बताया कि पार्टी छोटे आकार में होने के बावजूद देशभर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. नागालैंड और मणिपुर में उनकी पार्टी के विधायक हैं और अगर दो और राज्यों में मान्यता मिलती है तो पार्टी के लिए यह बहुत अच्छा होगा. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पार्टी आगामी दिल्ली चुनावों में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर भाजपा का समर्थन करेगी.आईएएनएस