बेस्ट एग्रोलाइफ को जून तिमाही में हुआ शानदार मुनाफा, 40.1 करोड़ हुआ शुद्ध लाभ
Advertisement
trendingNow11297432

बेस्ट एग्रोलाइफ को जून तिमाही में हुआ शानदार मुनाफा, 40.1 करोड़ हुआ शुद्ध लाभ

कृषि रसायन बनाने वाली एक कंपनी है- बेस्ट एग्रोकेमिकल. इस कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 54.7 प्रतिशत बढ़कर 40.1 करोड़ रुपये हो गया है. 

 बेस्ट एग्रोलाइफ को जून तिमाही में हुआ शानदार मुनाफा, 40.1 करोड़ हुआ शुद्ध लाभ

Best Agrolife Net Profit: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों ने एक-एक कर अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसमें कई छोटी कंपनियां भी ऐसी है, जिसने जबरदस्त कमाई की है. इनके शेयर छोटे निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दे रहे हैं. ऐसी ही कृषि रसायन बनाने वाली एक कंपनी है- बेस्ट एग्रोकेमिकल. इस कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 54.7 प्रतिशत बढ़कर 40.1 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने इसकी जानकारी दी है.

तिमाही नतीजों में कंपनी को शानदार मुनाफा 

बेस्ट एग्रो ने इसकी जानकरी देते हुए बताया कि एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में उसे 25.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी की एकीकृत आय जून, 2022 को समाप्त तिमाही में 34.6 प्रतिशत बढ़कर 463.7 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में 344.6 करोड़ रुपये थी. बेस्ट एग्रोलाइफ के प्रबंध निदेशक विमल अलावधी ने कहा, ‘हम चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अपनी वृद्धि की गति को बनाए रखने में सफल रहे हैं.'

शेयर बाजार में क्या है हाल?

इस कंपनी के नतीजे से यह साफ़ है कि व्कोम्पन्य की मार्केट में पकड़ मजबूत हो रही है, और यह कंपनी बढ़िया मुनाफे में है. कंपनी ने इस तिमाही में कई गुना उछाल करते हुए 463.7 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया और तिमाही दर तिमाही 49.9% की छलांग लगाई. इतना ही नहीं, PAT ने Q1 FY21-22 में रिपोर्ट किए गए 25.94 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार 40.1 करोड़ रुपये पर सालाना के आधार पर 54.7% की शानदार वृद्धि दर्ज की है.
अब बात करते हैं शेयर मार्केट की तो आज इस कंपनी के शेयर 7.20 यानी 0.74% की गिरावट के साथ 962.00 पर ट्रेड कर रहे हैं. 

कंपनी क्या करती है?

अब बात करते हैं कि ये कंपनी करती क्या है? दरअसल, यह कंपनी पेस्टीसाइड का निर्माण करती है, यानी  जिससे इसकी बाजार में पकड़ मजबूत है.

Trending news