Bank Holidays: क्या आपके शहर में लगातार 5 दिन बंद हैं बैंक? इस तरह से घर बैठे करें लेनदेन
Advertisement
trendingNow12056790

Bank Holidays: क्या आपके शहर में लगातार 5 दिन बंद हैं बैंक? इस तरह से घर बैठे करें लेनदेन

Bank Holiday: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उससे पहले आप ये जान लें कि अगले 5 दिन बैंक बंद है. बैंक ब्रांच जाने से पहले आप आरबीआई की तरफ से जारी की गई हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें. 

Bank Holidays: क्या आपके शहर में लगातार 5 दिन बंद हैं बैंक? इस तरह से घर बैठे करें लेनदेन

Bank Holidays: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उससे पहले आप ये जान लें कि अगले 5 दिन बैंक बंद है. बैंक ब्रांच जाने से पहले आप आरबीआई की तरफ से जारी की गई हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें. मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है. इसके साथ ही पोंगल और लोहड़ी भी है तो इस वजह से कई राज्यों में बैंक की छुट्टियां हैं. 

रिजर्व बैंक ने बताया था कि जनवरी महीने में बैंक की कुल 14 छुट्टियां थी. वहीं, अब अगले 5 दिन बैंक बंद रहेंगे. 13 जनवरी से लेकर के 17 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे. लेकन आप ऑनलाइन बैंक की सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. इन दिनों में सिर्फ बैंक की ब्रांच बंद रहेगी, लेकिन आप नेट बैंकिंग और बाकी सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. आइए चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट - 

>> 13 जनवरी, 2024- दूसरा शनिवार
>> 14 जनवरी, 2024- रविवार
>> 15 जनवरी, 2024- पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस/मकर संक्रांति/माघ बिहू के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी और हैदराबाद में बैंकों बंद रहने वाले हैं.
>> 16 जनवरी, 2024- तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंकों में अवकाश रहेगा.
>> 17 जनवरी, 2024- Uzhavar Thirunal के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहने वाला है.

आगे आने वाली बैंक की छुट्टियां-

>> 21 जनवरी, 2024- रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे. 
>> 23 जनवरी, 2024- गान-नगाई के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
>> 25 जनवरी, 2024- थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.
>> 26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा.
>> 27 जनवरी, 2024- चौथे शनिवार की वजह से बैंकों में काम नहीं होगा.
>> 28 जनवरी, 2024- रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे. 

रिजर्व बैंक जारी करता है लिस्ट

बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. 

Trending news