Bank Holiday For 26th April: कल होगी दूसरे चरण की वोट‍िंग, नोएडा-गाज‍ियाबाद समेत इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
Advertisement
trendingNow12220456

Bank Holiday For 26th April: कल होगी दूसरे चरण की वोट‍िंग, नोएडा-गाज‍ियाबाद समेत इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday on 26th April: आरबीआई (RBI) के हॉली डे कैलेंडर के अनुसार ज‍िस भी शहर में मतदान होना है, उस एर‍िया के बैंक उस द‍िन बंद रहेंगे. ऐसे में यद‍ि आपका मतदान वाले द‍िन कोई बैंक से जुड़ा हुआ काम है तो उसे पहले ही न‍िपटा लें.

Bank Holiday For 26th April: कल होगी दूसरे चरण की वोट‍िंग, नोएडा-गाज‍ियाबाद समेत इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday Lok Sabha Polls: साल 2024 के ल‍िए लोकसभा चुनाव की तैयार‍ियां पूरे चरम पर हैं. कुल 7 चरणों में मतदान होना है. पहले चरण की वोट‍िंग 19 अप्रैल को हो गई. अब कल यानी 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोट‍िंग होनी है. इसके बाद 7 मई और 13 मई को वोट‍िंग होगी. आख‍िरी चरण का मतदान 1 जून को होना है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉली डे कैलेंडर के अनुसार ज‍िस भी शहर में मतदान होना है, उस एर‍िया के बैंक उस द‍िन बंद रहेंगे. ऐसे में यद‍ि आपका मतदान वाले द‍िन कोई बैंक से जुड़ा हुआ काम है तो उसे पहले ही न‍िपटा लें.

नेट बैंक‍िंग के जर‍िये करा सकेंगे बैंक से जुड़ा काम

आरबीआई की तरफ से आपको सलाह दी जाती है क‍ि इसके ल‍िए आपको बैंक भी जाने की जरूरत नहीं है. यद‍ि आप अपने संबंध‍ित काम को ऑनलाइन ही कर सकते हैं तो उसके जर‍िये अपना काम पूरा कर लें. बैंकों की तरफ से दी जाने वाली डिजिटल सर्व‍िस में बिल्कुल भी क‍िसी तरह की रुकावट नहीं आएगी. ज्‍यादा से ज्‍यादा मतदान सुन‍िश्‍च‍ित करने के लिए कुछ राज्यों ने यह ​​घोषणा भी की है क‍ि कर्मचारियों को उस दिन का वेतन मिलना चाहिए, भले ही उस दिन अवकाश की घोषणा हुई हो.

89 निर्वाचन क्षेत्रों में होगा मतदान
कर्नाटक सरकार की तरफ से नोट‍िफाई क‍िया गया क‍ि लोकसभा चुनाव 2024 के ल‍िए 26 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) और 7 मई 2024 (मंगलवार) को होने वाले मतदान के ल‍िए राज्य के सभी ऑफ‍िस, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. इसके अलावा पहले चरण के मतदान की ही तरह दूसरे चरण के मतदान के दौरान अलग-अलग शहरों में बैंकों का अवकाश रहेगा. आइए देखते हैं उन शहरों की ल‍िस्‍ट, जहां पर 26 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे. दूसरे चरण के दौरान 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 89 निर्वाचन क्षेत्र शामिल होंगे-

1. असम (5): करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नवगोंग, कलियाबोर
2. बिहार (5): किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
3. छत्तीसगढ़ (3): राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
4. जम्मू और कश्मीर (1): जम्मू
5. कर्नाटक (14): उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्‍नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु नॉर्थ, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु साउथ, चिकबल्लापुर, कोलार
6. केरल (20): कासरगोड, कन्‍नूर, वडकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिककारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम
7. मध्य प्रदेश (7): टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
8. महाराष्ट्र (8): बुलढाणा, अकोला, अमरावती (एससी), वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी
9. मणिपुर (1): बाहरी मणिपुर
10. राजस्थान (13): टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां
11. त्रिपुरा (1): त्रिपुरा पूर्व
12. उत्तर प्रदेश (8): अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर
13. पश्‍च‍िम बंगाल (3): दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट

Trending news