Bullet Train News: जनवरी में अश्विनी वैष्णव ने उम्मीद जताई थी कि देश में बुलेट ट्रेन की शुरुआत 2026 से हो सकती है. उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में बताया था कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच चल रही बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है.
Trending Photos
Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर पिछले कुछ दिनों में तेजी आई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले बताया था कि बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है. अब उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का इकोनॉमी पर बहुत अच्छा असर पड़ेगा. इससे पूरे इलाके में विकास को बढ़ावा मिलेगा. विकास बढ़ने से ज्यादा से ज्यादा कंपनियां मुंबई की तरफ आकर्षित होंगी. उन्होंने महाराष्ट्र की पिछली उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उस वक्त सरकार ने जमीन अधिग्रहण की मंजूरी जल्दी दे दी होती और 'अड़चनें पैदा' नहीं की होतीं तो बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में अब तक बहुत ज्यादा प्रगति हो चुकी होती.
शहरी आबादी को सस्ता और कम टाइम वाला ट्रांसपोर्ट ऑप्शन मिलेगा
रेल मंत्री ने यह भी कहा कि हमारे देश में कई शहरों की आबादी एक करोड़ से ज्यादा है. इन शहरों के लोगों को सस्ते और कम टाइम लेने वाले ट्रांसपोर्ट सिस्टम देने के लिए हमें ऐसी तकनीक में महारत हासिल करने की जरूरत है. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या इस प्रोजेक्ट से सीखने के बाद भारत को भविष्य में ऐसे काम के लिए विदेशी तकनीक पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी. इस पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश हर क्षेत्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा है, यह भी जल्द ही होगा. उन्होंने कहा कि सरकार बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को महज एक परियोजना के रूप में नहीं बल्कि काम करने के एक नए तरीके के रूप में देख रही है.
देश में बुलेट ट्रेन की शुरुआत 2026 से हो सकती है
रेल मंत्री वैष्णव ने अपनी विजिट के दौरान ठाणे के पास विक्रोली में सुरंग खोदने और मशीनों को उतारने के लिए एक विस्फोट किया. इस दौरान उन्होंने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बन रहे स्टेशन के विकास कार्य को भी देखा. इससे पहले जनवरी में अश्विनी वैष्णव ने उम्मीद जताई थी कि देश में बुलेट ट्रेन की शुरुआत 2026 से हो सकती है. उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में बताया था कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच चल रही बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है. इस काम के पूरा होने के बाद उन्होंने प्रोजेक्ट में तेजी आने की उम्मीद जताई थी.
बुलेट ट्रेन परियोजना की लंबाई 508 किमी
आपको बता दें मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना की लंबाई 508 किमी है. इस प्रोजेक्ट का 274.12 किमी का पियर कास्टिंग का वर्क पूरा हो गया है. इसके अलावा ग्रिडर लॉन्चिंग का काम 127.72 किमी तक पूरा है. देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना पर जापान सरकार के सहयोग से काम किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट का मकसद मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी को 3 घंटे में कवर करना है. अभी इस दूरी को तय करने में ट्रेन से 7-8 घंटे का समय लगता है. 508 किलोमीटर लंबे हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर में 12 स्टेशन होंगे. बुलेट ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा की रहेगी.