Anil Ambani: देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी तेजी के कमबैक कर रहे हैं. कभी कर्ज के जंजाल में फंसकर कंगाली के कगार पर पहुंच चुके अनिल अंबानी की कंपनियां वापसी कर रही है.
Trending Photos
Anil Ambani: देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी तेजी के कमबैक कर रहे हैं. कभी कर्ज के जंजाल में फंसकर कंगाली के कगार पर पहुंच चुके अनिल अंबानी की कंपनियां वापसी कर रही है. अनिल अंबानी के कारोबार में जब से उनके दोनों बेटों जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी की एंट्री हुई है तब से कारोबार बढ़ने लगा है. कंपनियों का कर्ज कम हो रहा है, शेयर चढ़ने लगे हैं और कंपनियों को तेजी से आर्डर मिलने लगे हैं. इन सबके बीच अब अनिल अंबानी ने एक और मास्टर स्ट्रोक चल दिया है.
अनिल अंबानी की नई रणनीति
अनिल अंबानी ने नई रणनीति के तहत अपने और अपने बेटे जय अनमोल अंबानी के शेयर होल्डिंग में बड़ा बदलाव किया है. अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर होल्डिंग में बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने खुद के और बेटे जय अनमोल अंबानी के रिलायंस पावर लिमिटेड और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को 'प्रमोटर' से बदलकर 'पब्लिक शेयरहोल्डर' में बदलना चाहते हैं. यानी अनिल अंबानी और जय अनमोल अंबानी इन दोनों कंपनियों के प्रमोटर के बजाए पब्लिक शेयर होल्डर्स होंगे. दोनों ही कंपनियों के बोर्ड ने इसे मंजूरी भी दे दी है.
क्या होगा इसका असर
बता दें कि रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में अनिल अंबानी और जय अनमोल अंबानी की शेयर होल्डिंग की स्थिति बदलने पर उनके शेयरों की संख्या में भी बदलाव होगा. वर्तमान में अनिल अंबानी के पास रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के 1,39,437 शेयर है तो रिलायंस पावर के 4,65,792 शेयर. इसी तरह से जय अनमोल के पास रिलायंस इंफ्री के 1,25,231 शेयर हैं तो रिलायंस पावर के 4,17,439 शेयर . प्रमोटर्स से पब्लिक शेयर होल्डिंग में आने पर इनके शेयरों की सीमा में बदलाव होगा. सेबी के नियम के मुताबिक उनके शेयर होल्डिंग बदल जाएगी.
क्या होगा असर
शेयर होल्डिंग की स्थिति में बदलाव का असर दोनों ही कंपनियों के शेयरों पर दिख सकता है. इस खबर के आने के बाद सोमवार को रिलायंस पावर के शेयरों में 3.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और शेयर 37.75 रुपये पर पहुंच गए. इसी तरह से रिलायंस इंफ्रा के भी शेयर -3.37% गिरकर 282.30 रुपये पर पहुंच गए. शेयर होल्डिंग में बदलाव होने पर रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रति निवेशकों का नजरिया बदल सकता है. हालांकि अनिल अंबानी के इस कदम से इन कंपनियों के कामकाज में और पारदर्शिता आ सकती है.