Anil Ambani: हजारों करोड़ का कर्ज चुकाया, बेटों ने मालामाल बनाया; अब क‍ितनी हो गई अन‍िल अंबानी की नेटवर्थ
Advertisement
trendingNow12584241

Anil Ambani: हजारों करोड़ का कर्ज चुकाया, बेटों ने मालामाल बनाया; अब क‍ितनी हो गई अन‍िल अंबानी की नेटवर्थ

Reliance Power Latest Update: कोव‍िड के बुरे दौर के बाद हजारों करोड़ के कर्ज में दबी र‍िलायंस पावर अब कर्ज मुक्‍त हो गई है. इसके अलावा अब इसकी सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनी सासन पावर ल‍िम‍िटेड ने ब्र‍िटेन के आईआईएफसीएल का करीब 1300 करोड़ का कर्ज भी चुका द‍िया है. इन सब खबरों से र‍िलायंस ग्रुप के न‍िवेशकों के ल‍िए अच्‍छी खबर आ रही है.

Anil Ambani: हजारों करोड़ का कर्ज चुकाया, बेटों ने मालामाल बनाया; अब क‍ितनी हो गई अन‍िल अंबानी की नेटवर्थ

Anil Ambani Future Plan: अन‍िल अंबानी धीरे-धीरे पुराने द‍िनों की तरफ लौट रहे हैं. उनकी पटरी से उतरी गाड़ी चल पड़ी है. तभी तो उनकी कंपन‍ियां द‍िन पर द‍िन अपने कर्ज को कम करने में लगी हैं. साल के पहले ही द‍िन अन‍िल अंबानी की एक और कंपनी ने करीब 1286 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने का ऐलान क‍िया है. र‍िलायंस पावर की सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनी सासन पावर ल‍िम‍िटेड ने ब्र‍िटेन के आईआईएफसीएल (IIFCL) के 150 म‍िल‍ियन डॉलर (1286 करोड़) के लोन का भुगतान कर द‍िया है. IIFCL का लोन री-पेमेंट करने से पैरेंट कंपनी र‍िलायंस पावर की बैलेंस शीट मजबूत होगी और कंपनी के पास ज्‍यादा नकदी होगी. कंपनी का फोकस अब भव‍िष्‍य में र‍िन्‍यूएबल एनर्जी पर बढ़ेगा.

सासन में 3,960 मेगावाट का अल्ट्रा-मेगा पावर प्लांट

हाल‍िया निवेश से कंपनी को तेजी से बढ़ते हुए र‍िन्‍यूएबल एनर्जी मार्केट में ग्रोथ के मौके का फायदा उठाने की स्थिति में लाया जा सकेगा. आपको बता दें सासन पावर मध्य प्रदेश के सासन में 3,960 मेगावाट का अल्ट्रा-मेगा पावर प्लांट संचालित करती है, यह दुनिया का सबसे बड़ा इंट्रीग्रेटेड कोल-बेस्‍ड पावर प्‍लांट है. इसकी कैप्टिव कोयला खनन क्षमता 20 एमटीपीए है. इस प्‍लांट के जर‍िये एमपी, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और नई दिल्ली की करीब 14 ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपन‍ियों को 1.54 रुपये प्रति यूनिट की दर से पावर सप्‍लाई की जाती है. यह देश में सबसे कम रेट है.

कोव‍िड के दौरान सबसे बुरे दौर से गुजरे अन‍िल अंबानी
कभी दुन‍िया के शीर्ष अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में रहने वाले अन‍िल अंबानी कोव‍िड महामारी के दौरान अपने सबसे बुरे दौर से गुजरे. उनके खराब वक्‍त का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है क‍ि उन्‍हें कर्ज चुकाने के ल‍िए पत्‍नी के गहने तक ग‍िरवी रखने पड़े. लेक‍िन इस सबके बीच भी उन्‍होंने ह‍िम्‍मत नहीं हारी और अब फ‍िर से दमदार तरीके से वापसी करने में जुटे हुए हैं. उनके र‍िलायंस ग्रुप से जुड़ी कंपन‍ियों ने प‍िछले एक साल में तेजी से लोन कम क‍िया है. उनकी इस जर्नी में दोनों बेटे भी पूरा साथ दे रहे हैं. बेटा जय अनमोल अंबानी, जय अंशुल अंबानी से लेकर बहू कृषा शाह भी पर‍िवार के ब‍िजनेस को आगे ले जाने के ल‍िए लगे पड़े हैं.

fallback

हजारों करोड़ का कर्ज चुकाया
अन‍िल अंबानी की कंपनी पर जून 2024 तक 17,812 करोड़ रुपये का कर्ज था. ज‍िसे उन्‍होंने नए साल शुरू होती ही पूरी तरह से खत्‍म कर द‍िया. अब उनकी इस कंपनी पर जीरो कर्ज है. इसी तरह र‍िलायंस इंफ्रा ने भी अपने करीब 87 प्रत‍िशत कर्ज का भुगतान कर द‍िया है. प‍िछले द‍िनों र‍िलायंस कैप‍िटल को न‍िप्‍पॉन का न‍िवेश म‍िलने के बाद र‍िलायंस पावर के कर्जमुक्‍त होने की खबर आई थी. दोनों कंपन‍ियों के तेजी से कर्ज कम होने का असर यह हुआ क‍ि र‍िलायंस पावर और र‍िलायंस इंफ्रा के शेयर में तेजी देखी गई. प‍िछले द‍िनों अन‍िल अंबानी ने इंफ्रा सेक्‍टर में नई कंपनी भी शुरू कर दी. इन खबरों से छोटे न‍िवेशकों का भरोसा अन‍िल अंबानी पर बढ़ रहा है.

दोनों कंपन‍ियों ने पेश क‍िये शानदार नतीजे
र‍िलायंस इंफ्रा और र‍िलायंस पावर की तरफ से प‍िछले द‍िनों दूसरी त‍िमाही के शानदार नतीजे पेश क‍िये गए. र‍िलायंस इंफ्रा का कंसोल‍िडेट प्रॉफ‍िट बढ़कर 4,082.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह र‍िलायंस पावर के कंसोलिडेटेड प्रॉफिट का आंकड़ा 2,878.15 करोड़ रुपये रहा. रिलायंस इंफ्रा की नई सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनी रिलायंस जय प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (RJPPL) को रियल एस्टेट सेक्‍टर में बड़े कदम उठाने के मकसद से शुरू क‍िया गया है. बेटे के नाम से शुरू की गई कंपनी से अन‍िल अंबानी को और मजबूती म‍िलने की उम्‍मीद है. इन खबरों का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखा जा रहा है.

fallback

बेटों ने बुरे वक्‍त में द‍िया पूरा साथ
अन‍िल अंबानी के दोनों ही बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी ने उनके बुरे वक्‍त में पूरा साथ न‍िभाया. दोनों की मेहनत और न‍िवेशकों का भरोसा अंबानी के ब‍िजनेस पर रंग ला रहा है. उनके बेटों की काब‍िल‍ियत के दम पर मीड‍िया ने दोनों को 'अनमोल रत्‍न' नाम से पुकारना शुरू कर द‍िया है. कड़ी मेहनत के दम पर छोटे अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने अपने ब‍िजनेस की नेटवर्थ पहले ही 2000 करोड़ के पार पहुंचा दी है. अंबानी की कंपन‍ियों के कर्ज कम करने और नए ऑर्डर हासिल करने के पीछे बेटे, जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी का ही हाथ बताया जा रहा है. दोनों बेटे लाइमलाइट से दूर रहकर चुपचाप अपना काम करने में जुटे हुए हैं.

न‍िवेशकों का भरोसा बढ़ने से चढ़ा मार्केट कैप
उनकी कंपनी का बाजार में भरोसा बढ़ रहा है, तभी तो न‍िवेशक भी न‍िवेश को तरजीह दे रहे हैं. र‍िलायंस पावर और र‍िलायंस इंफ्रा के शेयर में तेजी आने से इनका मार्केट कैप भी बढ़ा है. बुधवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में र‍िलायंस इंफ्रा का मार्केट कैप बढ़कर 12,644 करोड़ रुपये और र‍िलायंस पावर का 17,947 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. दोनों कंपन‍ियों का कुल मार्केट कैप 30000 करोड़ के पार पहुंच गया है. उम्‍मीद की जा रही क‍ि नए साल 2025 में फोर्ब्‍स की तरफ से जारी की जाने वाली अर‍बपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में अन‍िल अंबानी दमदार वापसी करेंगे. टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया की 2023 की र‍िपोर्ट के अनुसार अन‍िल अंबानी की नेटवर्थ 250 करोड़ रुपये है.

fallback

अनमोल अंबानी की शुरुआत
अनमोल अंबानी ने 18 साल की उम्र में र‍िलायंस म्‍यूचुअल फंड से कर‍ियर की शुरुआत बतौर इंटर्न की थी. 2014 में वह कंपनी से जुड़े थे, उसके बाद ही कंपनी हल्‍की रफ्तार से आगे बढ़ने लगी. इसके बाद वह र‍िलायंस न‍िपॉन एसेट मैनेजमेंट और र‍िलायंस होम फाइनेंस में बोर्ड मेंबर बन गए. लेक‍िन दूसरी तरफ अन‍िल अंबानी पर लगातार कर्ज बढ़ रहा था. इसके बाद अनमोल ने ग्रुप की कमान संभाली और जापानी कंपनी न‍िपॉन को र‍िलायंस में ह‍िस्‍सेदारी बढ़ाने के मना ल‍िया. उनके इस फैसले से उनके ब‍िजनेस की नेटवर्थ बढ़कर 2000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. 

Trending news