अनिल अंबानी के हाथ लगा जैकपॉट, मिला 500 MW का ठेका, खबर आते ही शेयर हवा से करने लगे बात, ₹1 लाख को बना दिया ₹27 लाख
Advertisement
trendingNow12433751

अनिल अंबानी के हाथ लगा जैकपॉट, मिला 500 MW का ठेका, खबर आते ही शेयर हवा से करने लगे बात, ₹1 लाख को बना दिया ₹27 लाख

Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को बड़ा ऑर्डर मिला है. रिलायंस ने घोषणा की है कि उसे सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित की गई ई-रिवर्स नीलामी के जरिए 500 मेगावॉट की बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्‍ट का ऑर्डर हासिल हुआ है

anil ambani

Anil Ambani Company: 1957 में बनी फिल्म मदर इंडिया का सदाबहार गीत 'दुख भरे दिन बीते रे भैया अब सुख आयो रे...'  उद्योगपति अनिल अंबानी पर सटीक बैठता है. कर्ज के बोझ और दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके अनिल अंबानी के दिन अब बदलने लगे हैं. अनिल अंबानी ने हाल ही में नई कंपनी की शुरुआत की, ईवी सेक्टर में एंट्री की कोशिशें शुरू कर दी, अब अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के हाथ जैकपॉट लगा है. अनिल अंबानी की कंपनी को बड़ा आर्डर मिला है.  अनिल अंबानी के बुरे दिन खत्म ! इधर कर्ज हुआ कम, उधर कंपनियों की हुई छप्परफाड़ कमाई, खड़ी कर दी एक और नई कंपनी

अनिल अंबानी की कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर  

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को बड़ा ऑर्डर मिला है. रिलायंस ने घोषणा की है कि उसे सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित की गई ई-रिवर्स नीलामी के जरिए 500 मेगावॉट की बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्‍ट का ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ईनीलामी 11 सितंबर, 2024 को हुई थी, जिसमें रिलायंस पावर ने 500 मेगावाट बैटरी एनर्जी स्टोरेज का कॉन्ट्रैक हासिल किया.  इस आर्डर के तहत रिलायंस पावर को1,0000 मेगावाट की सिंगर बैटरी एनर्जी स्टोरेज बढ़ाने की पहल का हिस्सा है.  कंपनी को मिले इस रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए डिलीवरी पॉइंट 400 केवी फतेहगढ़, पीएस, राजस्थान होगा.  अनिल अंबानी के अच्छे दिन आने वाले हैं, नए बिजनेस में एंट्री की तैयारी, सामने होंगे भाई मुकेश अंबानी,टाटा और महिंद्रा से भी टक्कर

खबर आते ही शेयर बने रॉकेट  

रिलायंस पावर को मिले इस ऑर्डर की जानकारी मिलते ही कंपनी के शेयर चढ़ने लगे. सोमवार को रिलायंस पावर के शेयर में अपर सर्किट लगा. सोमवार को रिलायंस पावर का शेयर 30.30 पर ओपन हुआ और ऑर्डर मिलने के बाद यह 31.32 रुपए के हाई पर पहुंच गया. मंगलवार को भी शेयर तेजी से साथ खुला और खुलते ही 31.51 रुपये पर पहुंच गया.  बिना बॉडीगार्ड के बाथरूम तक नहीं जाते एलन मस्क! साए की तरह साथ रहते हैं 20 बॉडीगार्ड्स, सिक्योरिटी पर हर महीने करोड़ों का खर्च

निवेशक हुए मालामाल  

रिलायंस पावर के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया. कर्ज के बोझ तले दबी कंपनी के शेयर साढ़े 4 साल  में 2671 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर के शेयर 1.13 रुपये पर पहुंच गए थे. साढ़े 4 साल बाद 31.32 रुपए पर जा पहुंची है. यानी उस वक्त जिसने इस शेयर में 1 लाख लगाए वो आज  27.71 रुपए हो गए होंगे. 

Trending news