Anil Ambani Reliance Power Plan: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश में 10000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना ली है. कंपनी आंध्र प्रदेश के सोलर एनर्जी प्लांट और एक इंटिग्रेटेड सोलर मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है.
Trending Photos
Anil Ambani: कभी कर्ज में डूबे और दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके अनिल अंबानी अब वापसी कर रहे हैं. उनके बुरे दिन के दौर खत्म होते नजर आ रहे हैं. अनिल अंबानी की कंपनियों पर कर्ज का बोझ कम हो रहा है तो वहीं अब कंपनी निवेश करने पर फोकस बढ़ा रही है. कंपनियों को नए ऑर्डर मिलने लगे हैं. अब कंपनी अपने विस्तार पर फोकस बढ़ा रही है. दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी के दिन नए साल में फिरने लगे हैं. कंपनी ने ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़े निवेश का ऐलान कर दिया है.
क्या है अनिल अंबानी का प्लान
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड ( Reliance Power)ने आंध्र प्रदेश में 10000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना ली है. कंपनी आंध्र प्रदेश के सोलर एनर्जी प्लांट और एक इंटिग्रेटेड सोलर मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है.
अनिल अंबानी की तैयारी
अनिल अंबानी की पावर कंपनी रिलायंस पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस एनयू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड ने बड़ी डील हासिल की है, कंपनी ने 930 मेगावाट सोलर एनर्जी प्लांट और 1860 मेगावाट घंटे की बैटरी स्टोरज कैपेसिटी वाला प्रोजेक्ट हासिल किया है. आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बनाई जाने वाली इस परियोजना को लेकर अनिल अंबानी की प्लानिंग है कि वो 24 महीनों यानी दो सालों में इस प्रोजेक्ट को पूरा कर सकें.
ग्रीन एनर्जी में बड़े निवेश की तैयारी
अनिल अंबानी अपनी कंपनी रिलायंस पावरके जरिए एशिया में एक ही स्थान पर सबसे बड़ी सौर और बैटरी स्टोरेज परियोजना पर काम करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए साइट विजिट का काम शुरू हो चुका है. खासबात ये है कि अनिल अंबानी अपनी इस परियोजना से गौडम अडानी के इलाके में हचलच मचाएंगे. ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन सबसे ज्यादा बिजली का उत्पादन करती है, लेकिन अनिल अंबानी के इस सेक्टर में उतरने के बाद उन्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है. अगर सब ठीक रहा तो अगले दो सालों में अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड सौर ऊर्जा के सेक्टर में प्रोडक्शन शुरू कर देगी.
आंध्र प्रदेश में बनने जा रहे पावर प्लांट को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एशिया में एक ही स्थान पर सबसे बड़ा सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट होगा. कंपनी का दावा है कि उनके इस प्रोजेक्ट से 5000 श्रमिकों को रोजगार मिलेगा. अनिल अंबानी इतने पर ही नहीं रुकने वाले है, बल्कि वो आंध्र प्रदेश में एक इंटिग्रेटेड सोलर मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने के लिए 6500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहे हैं.