Amul के एमडी RS Sodhi ने अचानक दिया इस्तीफा, पिछले 12 सालों से संभाल रहे थे जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow11521590

Amul के एमडी RS Sodhi ने अचानक दिया इस्तीफा, पिछले 12 सालों से संभाल रहे थे जिम्मेदारी

Amul MD News: देश के हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली दिग्गड डेयरी कंपनी अमूल (Amul Limited) के मैनजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है. इस बदलाव के बाद में कंपनी के एमडी आरएस सोढ़ी (RS Sodhi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 

Amul के एमडी RS Sodhi ने अचानक दिया इस्तीफा, पिछले 12 सालों से संभाल रहे थे जिम्मेदारी

Amul News Today: देश के हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली दिग्गड डेयरी कंपनी अमूल (Amul Limited) के मैनजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है. इस बदलाव के बाद में कंपनी के एमडी आरएस सोढ़ी (RS Sodhi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें सोडी के इस्तीफा देने के बाद में अब GCMMF के सीओओ जयन मेहता इस जिम्मेदारी को संभालेंगे. 

13 सालों से संभाल रहे थे जिम्मेदारी
आपको बता दें सोढ़ी पिछले 12 सालों से यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2010 में इन्होंने अमूल कंपनी में सीनियर मैनेजर के लेवल पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इनके काम को देखते हुए कंपनी ने इन्हें प्रमोट करने का फैसला लिया था और उनके कार्यकाल को 5 साल के लिए बढ़ा दिया था. 

हर दिन बेचता है 150 लाख लीटर दूध
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्‍क मार्केट‍िंग फेडरेशन (GCMMF) बोर्ड की बैठक में सोढ़ी के इस्तीफे का खुलासा हुआ था. बता दें जीसीएमएमएफ, मुख्य रूप से गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई के बाजारों में दूध बेचता है. बता दें इस यह संस्थान हर दिन 150 लाख लीटर से भी ज्यादा दूध की सेल करता है. 

1982 में पहली बार ली थी अमूल में एंट्री
आरएस सोढ़ी (RS Sodhi) की बात करें तो उन्होंने साल 1982 में पहली बार अमूल में एंट्री ली थी, जिसके बाद साल 2000-2004 तक उन्होंने जनरल मैनेजिंग मार्केटिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. इसके बाद साल 2010 में उनको कंपनी के एमडी की जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं, जुलाई 2022 में उनको इंडियन डेयरी एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया था. 

बोर्ड चेयरमैन ने इस्तीफा स्वीकारा
बोर्ड के चेयरमैन ने उनके इस्तीफे को स्वीकार लिया है. सोढ़ी के इस्तीफा देने के बाद में अब उनकी जिम्मेदारियों को जयन मेहता संभालेंगे. इससे पहले भी जयन मेहता को प्रभारी बनाया जा चुका है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news