FD पर 9.1% का ब्याज...एयरटेल वाले मित्तल जी दे रहे हैं मोटी कमाई का मौका,₹5 लाख तक जमा 100 फीसदी सुरक्षित
Advertisement
trendingNow12423716

FD पर 9.1% का ब्याज...एयरटेल वाले मित्तल जी दे रहे हैं मोटी कमाई का मौका,₹5 लाख तक जमा 100 फीसदी सुरक्षित

 FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है.  लेकिन कम इंटरेस्ट की वजह से लोगों को झुकाव एफडी से कम होने लगा है. लोग हाई रिटर्न वाले स्कीम में निवेश करने लगे है.टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ( Airtel) की डिजिटल ब्रांच एयरटेल फाइनेंस एफडी पर 9.1 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रही है.  

AIRTEL

Airtel Finance FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है.  लेकिन कम इंटरेस्ट की वजह से लोगों को झुकाव एफडी से कम होने लगा है. लोग हाई रिटर्न वाले स्कीम में निवेश करने लगे है. अगर आप भी एफडी पर मिल रहे कम ब्याज दरों से मायूस है तो एयरटेल आपके लिए बंपर ऑफर लेकर आया है. टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ( Airtel) की डिजिटल ब्रांच एयरटेल फाइनेंस एफडी पर 9.1 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रही है.  

एयरटेल दे रहा है एफडी की सुविधा  

भारती एयरटेल की फाइनेंस यूनिट एयरटेल फाइनेंस ( Airtel Finance) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की सुविधा शुरू करने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए प्रमुख NBFC और स्मॉल फाइनेंस बैंकों से हाथ मिलाया है. कंपनी ने कहा है कि यूजर्स घर बैठे अपने स्मार्टफोन के जरिए एफडी में निवेश कर 9.1 फीसदी की सालाना दर ब्याज हासिल कर मोटा पैसा कमा सकते हैं. एयरटेल का ये यह फिक्स्ड डिपॉजिट मार्केटप्लेस है, जहां यूजर टर्म डिपॉजिट कर सकते हैं.  एफडी स्कीम के लिए एयरटेल फाइनेंस ने उत्कर्ष फाइनेंस बैंक, शिवालिक बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक,श्रीराम फाइनेंस समेत कई छोटे बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी की है.  रतन टाटा की 'मिडिल क्लास' वाली दुकान, विज्ञापन पर नहीं खर्च करती चवन्नी, न देती है एक भी रुपये का डिस्काउंट, फिर भी कमाई ₹7000 करोड़

एयरटेल थैंक्स ऐप से हो जाएगा काम  

एफडी के लिए एयरटेल यूजर्स को एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App)डाउनलोड करना होगा. इस ऐप की मदद से यूजर्स आसानी से एफडी कर सकेंगे. इस ऐप पर यूजर्स को एफडी के लिए अलग-अलग विकल्प और टर्म की पूरी डिटेल मिलती है.  इस ऐप की मदद से ग्राहक बिना नया बैंक खाता खोले सीधे 1000 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ एफडी स्कीम के साथ जुड़कर अपना फंड मैनेज कर सकते हैं. भारती एयरटेल की इस एफडी स्कीम में आप न्यूनतम 1000 रुपये से भी एफडी की शुरुआत कर सकते हैं.  
 
FD करवाने का पूरा प्रोसेस  

एयरटेल थैंक्स ऐप पर एफसी करवाने का प्रोसेस बहुत आसान है. इसके लिए एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड कर आप बिना नया बैंक खाता खोले सीधे फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम से जुड़ सकते हैं. एफडी खुलवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है. ऐप पर एफडी की पूरी डिटेल और विकल्प मौजूद है, वहां जाकर सबसे पहले सभी विकल्पों की तुलना करके एफडी का चयन करें. एफडी के लिए मांगी जा रही सभी संबंधित डिटेल दर्ज करने के बाद केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करें. फिर अपने मौजूदा बैंक खाते के जरिए ही पेमेंट को पूरा कर आप एफडी खुलवाकर अपना फंड मैसेज कर सकते हैं. 

5 लाख तक की रकम पूरी तरह सुरक्षित  

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के DICGC के तहत बैंकों में जमा 5 लाख रुपये तक की रकम पूरा तरह से सुरक्षित होती है. 5 लाख रुपये कर की बैंक एफडी की सेफ्टी को लेकर ग्राहक निश्चित रहते हैं. यानी एयरटेल फाइनेंस के तहत की जाने वाली एफडी भी सुरक्षित है. कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर अंशुल खेतरपाल के मुताबिक लोगों को एफडी पर बेस्ट रिटर्न के साथ-साथ सात दिन बाद किसी भी समय विड्रॉल की सुविधा मिलती है. लोग किसी भी समय एयरटेल थैंक्स ऐप की मदद से पैसा निकाल सकते हैं.  

TAGS

Trending news