Air India: एयर इंडिया एक्सप्रेस का टारगेट अपने बेड़े से बिजनेस क्लास सीटों को खत्म करके एक जैसी इकोनॉमी क्लास सीटों को शामिल करने का है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब एयरलाइन को सप्लाई चेन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
Air India Express Plan: टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) अप्रैल 2025 से अपने विमानों को नए सिरे से तैयार करने की तैयारी कर रही है. इसके तहत केवल इकोनॉमी क्लास सीटिंग पर फोकस किया जाएगा. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार 1 अक्टूबर को एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) के एयर इंडिया एक्सप्रेस में मर्जर के बार यह हुआ है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से फिलहाल 90 विमानों के बेड़े का संचालन किया जा रहा है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में बोइंग 737 और A320 विमान
एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में बोइंग 737 और A320 शामिल हैं. एयरलाइन अपनी पहुंच को छोटे शहरों तक बढ़ाकर आम आदमी तक करने का प्लान कर रही है. एयरलाइन का टारगेट अपने बेड़े से बिजनेस क्लास सीटों को खत्म करके अपने विमानों में एक जैसी इकोनॉमी सीट को शामिल करने का है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब एयरलाइन को सप्लाई चेन की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसने नए विमानों की डिलीवरी में देरी की है.
आने वाले दिनों में 15 प्लेन और जोड़ने का प्लान
इस अंतर को पाटने के लिए एयरलाइन पहले ही 35 व्हाइट-टेल बोइंग 737-8 विमानों को शामिल कर लिया है और आने वाले महीनों में 15 और जोड़ने का प्लान है. व्हाइट-टेल प्लेन को आमतौर पर दूसरों के लिए तैयार किया जाता है. लेकिन बाद में इसे एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने हिसाब से तैयार करके इस्तेमाल करता है. इन विमानों में अक्सर अलग-अलग बिजनेस क्लास कॉन्फिगरेशन होते हैं, बाद में इन्हें एयरलाइन के मॉडल के अनुसार कॉन्फिगर किया जाता है.
छोटे शहरों पर फोकस करने का प्लान
पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया कि बिजनेस क्लास को खत्म करके एयरलाइन का टारगेट अपने मुख्य बाजार पर फोकस करना है. टियर 2 और टियर 3 शहरों को प्रमुख महानगरों से जोड़ना, साथ ही अपने इंटरनेशनल नेटवर्क का विस्तार करना एयरलाइन का मकसद है. डोमेस्टिक रूट को मजबूत करने के अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस रीजनल इंटरनेशनल फ्लाइट पर फोकस करने का प्लान कर रही है. इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि एयरलाइन छोटे तथा मझोले शहरों और कस्बों पर फोकस करेगी.