Gautam Adani: राज्यसभा सदस्य महेश जेठमलानी ने आरोप लगाया कि चीनी सपोर्ट वाले कारोबारी ने शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट बनाई. इसके बाद जनवरी 2023 में अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई.
Trending Photos
Adani Hindenburg Saga: 24 जनवरी 2024 को हिंडनबर्ग की तरफ से अडानी ग्रुप पर शेयरों की कीमत से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था. इसके बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट देखी गई. इस मामले को करीब डेढ़ साल हो गए हैं और अडानी ग्रुप इस संकट से उबर आया है. लेकिन अब इस मामले में नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. कुछ ही दिन पहले सेबी की तरफ से अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग को नोटिस जारी किया गया था. जिसके बाद हिंडनबर्ग की बौखलाहट साफ देखी गई और उसने इस पूरे मामले में कोटक ग्रुप को लपेट लिया. इस पूरे घटनाक्रम में ग्रुप का मार्केट कैप 153 बिलियन डॉलर गिर गया था.
केवल 4 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ
इसके बाद अमेरिकी शॉर्ट सेलर ने दावा किया कि इससे उसे केवल 4 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ था. अब इस मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है. सीनियर एडवोकेट और राज्यसभा सदस्य महेश जेठमलानी ने आरोप लगाया कि चीनी सपोर्ट वाले एक कारोबारी ने शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट बनाई. इसके बाद जनवरी 2023 में अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. जेठमलानी ने यह भी दावा किया कि चीनी जासूस अनला चेंगे (Anla Cheng) और उनके पति मार्क किंग्डन (Mark Kingdon) ने अडानी पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए हिंडनबर्ग को हायर किया था.
लाखों का मुनाफा...और अडानी का मार्केट कैप गिर गया
उन्होंने कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (KMIL) का यूज अडानी के शेयरों को कम बिक्री पर खरीदने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट का सेटअप किया. उनके इस कदम से लाखों का मुनाफा हुआ और अडानी का मार्केट कैप गिर गया. इसका असर यह हुआ कि भारतीय खुदरा निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. राज्यसभा सदस्य की तरफ से दावा किया गया कि उनकी तरफ से उठाए गए कदमों का मकसद भारतीय कॉर्पोरेट प्रतिद्वंद्वी को कमजोर करके चीनी रणनीतिक हितों को बढ़ावा देना रहा. इन गतिविधियों को कथित तौर पर 'क्रोनी कैपिटलिज्म' के विरोध की आड़ में भारतीय गुट का समर्थन दिया गया था.
For those who want to learn about accomplished #Chinese spy #AnlaCheng who along with her husband #MarkKingdon hired #Hindenburg for a research report on #Adani, engaged the services of Kotak to facilitate a trading account to short sell Adani shares; who made millions of dollars… pic.twitter.com/XhA9lfMFE2
— Mahesh Jethmalani (@JethmalaniM) July 5, 2024
रिपोर्ट तैयार करने के लिए हिंडनबर्ग को हायर किया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर की गई पोस्ट में जेठमलानी ने दावा किया कि किंगडन कैपिटल मैनेजमेंट एलएलसी के पीछे अमेरिकी कारोबारी मार्क किंगडन ने अडानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए हिंडनबर्ग को हायर किया था. उन्होंने कहा, 'जो लोग चीनी जासूस अनला चेंग के बारे में जानना चाहते हैं, उन्होंने अपने पति मार्क किंगडन के साथ मिलकर हिंडनबर्ग को अडानी पर एक रिसर्च रिपोर्ट के लिए हायर किया था. अडानी के शेयरों को कम दाम में खरीदने के लिए कोटक की सर्विस ली.'
जेठमलानी ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने अडानी के शेयरों को कम कीमत पर खरीदकर (शॉर्ट सेलिंग) करोड़ों रुपये कमाए. उन्होंने ऐसा करके अडानी ग्रुप की मार्केट वैल्यू बहुत गिरा दी, जिससे कई भारतीय निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. इन लोगों का असली मकसद चीन के फायदे के लिए काम करना था. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अडानी की कंपनी ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में चीन को हराया था. किंगडन नाम का शख्स अडानी के शेयरों में कारोबार करने के लिए कोटक के अंतरराष्ट्रीय निवेश विभाग के पास गया. उसने कोटक से विदेशी फंड और विदेशी खातों को खुलवाने में मदद मांगी. इसी मदद से कोटक इंडिया ऑपरचुनिटी फंड (KIOF) की शुरुआत हुई.