Noida International Airport: प्लॉट्स पांच अलग-अलग साइज 120 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर, 250 वर्ग मीटर और 260 वर्ग मीटर में उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 25,900 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई है.
Trending Photos
Noida Airport Plots Scheme: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल अथॉरिटी (YEIDA) को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास निकाली गई हाउसिंग प्लॉट स्कीम पर अच्छा रिस्पांस मिला है. एक रिपोर्ट के अनुसार महज 451 प्लॉट्स के लिए 1.12 लाख आवेदन आए हैं. इस हिसाब से सिर्फ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से ही यमुना अथॉरिटी करीब 4,800 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी. येडा (YEIDA) की प्लॉट स्कीम 31 अक्टूबर को शुरू होकर 30 नवंबर को खत्म हुई थी. योजना के तहत यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 24A में प्लॉट्स दिए जा रहे हैं.
प्लॉट की कीमत 25900 रुपये प्रति वर्ग मीटर
येडा (YEIDA) की तरफ से निकाले गए प्लॉट्स नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सेक्टर-21 में बनने वाली फिल्म सिटी और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नजदीक हैं. इन हाउसिंग प्लॉट्स के अलॉटमेंट के लिए 27 दिसंबर को लकी ड्रॉ किया जाना है. प्लॉट्स पांच अलग-अलग साइज 120 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर, 250 वर्ग मीटर और 260 वर्ग मीटर में उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 25,900 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई है.
200 वर्ग मीटर वाले प्लॉट के लिए सबसे ज्यादा एप्लीकेशन
उदाहरण के लिए सबसे छोटा प्लॉट 31.08 लाख रुपये का है जबकि सबसे बड़ा 67.34 लाख रुपये का है. इसमें एक्सट्रा चार्ज और टैक्स इनक्लूड नहीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार 200 वर्ग मीटर वाले प्लॉट के लिए सबसे ज्यादा एप्लीकेशन 48,266 आई हैं, जबकि 260 वर्ग मीटर वाले प्लॉट के लिए सबसे कम 1,333 एप्लीकेशन आई हैं.
किस साइज के कितने प्लॉट
> 120 वर्ग मीटर के 100 प्लॉट
> 162 वर्ग मीटर के 169 प्लॉट
> 200 वर्ग मीटर के 172 प्लॉट
> 250 वर्ग मीटर के 6 प्लॉट
> 260 वर्ग मीटर के 4 प्लॉट
1334 एकड़ में फैला है जेवर एयरपोर्ट
यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित जेवर देश के सबसे तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट मार्केट में से एक बन रहा है. कोलियर्स इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच साल में इस क्षेत्र में जमीन की कीमत में 40% का इजाफा हुआ है. अनुमान जताया जा रहा है कि 2030 तक इसमें 50% की और बढ़ोतरी होगी. जेवर का विकास बड़े पैमाने पर हो रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की वजह से तेजी से हो रहा है. इनमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण, मेट्रो का विस्तार और थीम सिटी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. 1,334 एकड़ में फैला यह एयरपोर्ट साल 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा.
जेवर के विकास में यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल अथॉरिटी (YEIDA) के प्रोजेक्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी और मेट्रो लाइन के विस्तार से और तेजी आ रही है. इन उपायों से जमीन की कीमत में इजाफा हुआ है. साल 2020 में जमीन की कीमत 5,000 रुपये प्रति वर्ग फीट थी, जो 2024 में बढ़कर 7,000 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक जमीन की कीमत 10,482 रुपये प्रति वर्ग फीट तक होने का अनुमान है.