Wednesday Remedy: वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि आप अपनी राशि के अनुसार विघ्नहर्ता की प्रतिमा रखने से आपके सारे कष्ट दूर होते हैं और शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं.
Trending Photos
Ganesh Idol According zodiac: हिंदू धर्म में बुधवार का दिन विघ्नहर्ता को समर्पित है. इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, वहीं वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जिस प्रकार राशि के अनुसार रत्न धारण करने से आपके ग्रह-नक्षत्र दूर होते हैं वैसे ही यदि आप अपनी राशि के अनुसार विघ्नहर्ता की प्रतिमा रखने से आपके सारे कष्ट दूर होते हैं और शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं, आइए जानते हैं कि कौन सी राशि को किस रंग की गणेश जी की मूर्ति रखनी चाहिए.
मेष राशि
मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. इसलिए मेष राशि के जातकों को अपने पास लाल रंग के गणेश जी मूर्ति रखना उचित होगा. साथ ही आपको 'ओम ह्रीं ग्रीं ह्रीं' मंत्र का जाप करना चाहिए.
वृष राशि
वृष राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है. वृष राशि के जातकों को अपने पास चमकीले सफेद रंग के विघ्नहर्ता की प्रतिमा रखना शुभ होगा. इसके साथ ही आप बुधवार के दिन 11 या 21 बार 'ओम ह्रीं ग्रीं ह्रीं' मंत्र का जाप करें.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह है. मिथुन राशि के जातक हल्के हरे रंग के गणेश जी प्रतिमा रखें. इससे आपका बुध ग्रह भी शांत रहेगा. साथ ही बुद्धि और बल की प्राप्ति होगी. आप 'ओम गं गणपतये नमः' मंत्र का जाप करें.
कर्क राशि
कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. इसलिए कर्क राशि के जातक सफेद रंग के अपने वाहन मूषक पर सवार गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना बुधवार के दिन करें और आपको 'ॐ एकदन्ताय विद्धमहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ति प्रचोदयात्।' मंत्र का जाप करना चाहिए.
सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी ग्रहों के स्वामी सूर्यदेव है. इसलिए आप केसरिया रंग के विघ्नहर्ता की स्थापना करें और बुधवार के दिन 'ओम सुमंगलाय नमः' मंत्र का जाप करें.
कन्या राशि
कन्या राशि के भी स्वामी बुधदेव माने गए हैं. इसलिए आप अपने पास गहरे हरे रंग के मूर्ति अपने पास रखने से बुद्धि और बल की प्राप्ति होगी. आप 'ओम चिंतामण्ये नम:' करें जिससे आपकी सारी परेशानी और बाधाएं दूर होंगी.
तुला राशि
तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं. तुला राशि के जातक अपने पास हल्के नीले रंग की गणेश जी प्रतिमा रख सकते हैं. साथ ही 'ओम वक्रतुण्डाय हुम्' मंत्र का जाप करें.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. आप गहरे लाल रंग की विघ्नहर्ता की प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं. और आप हर बुधवार श्रीं क्लीं नमो भगवते गजाननाय' मंत्र का जाप करें.
धनु राशि
धनु राशि के स्वामी बृहस्पति देव है. जिनको पीला रंग अति प्रिय हैं, धनु राशि के जातक अपने रंग के पीले रंग के गणेश प्रतिमा रख सकते हैं और आप 'ओम गं गणपतये नमः ' मंत्र का जाप करें.
मकर राशि
मकर राशि के स्वामी शनिदेव है. इसलिए इस राशि के जातक नीले रंग गणेश मूर्ति अपने पास रखें और 'ओम गं नमः।' मंत्र का जाप करें.
कुंभ राशि
कुंभ राशि गहरे नीले रंग के विघ्नहर्ता अपने पास रखें. इस राशि के स्वामी भी शनिदेव हैं और हर बुधवार और शनिवार को 'ॐ लम्बोदराय नमः।' मंत्र का जाप करने से आपको सफलता प्राप्त होगी.
मीन राशि
मीन राशि के स्वामी भी बृहस्पतिदेव हैं. गहरे पीले रंग के विघ्नहर्ता रखने से आपकी सभी समस्याएं दूर होगी और सफलता प्राप्त होगी. साथ ही 'हीं श्रीं क्लीं गौं वरमूर्र्तये नमः।' मंत्र का जाप करना आपके लिए शुभ होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)