Yamaha AI Bike: CNG, इलेक्ट्रिक के बाद ऑटो एक्सपो में दिखा AI बाइक, इस कंपनी ने किया तैयार; देखने वालों की लगी भीड़!
Advertisement
trendingNow12610833

Yamaha AI Bike: CNG, इलेक्ट्रिक के बाद ऑटो एक्सपो में दिखा AI बाइक, इस कंपनी ने किया तैयार; देखने वालों की लगी भीड़!

Yamaha AI Bike: बाइक बनाने वाली मशहूर कंपनी यामाहा ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में AI बाइक को लोगों के सामने पेश किया. इस बाइक को देख तमाम लोगों के साथ-साथ बाकी बाइक कंपनी के अधिकारियों के भी होश उड़े गए. 

Yamaha AI Bike: CNG, इलेक्ट्रिक के बाद ऑटो एक्सपो में दिखा AI बाइक, इस कंपनी ने किया तैयार; देखने वालों की लगी भीड़!

Yamaha AI Bike in Auto Expo: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई कंपनियों ने अपने बेस्ट मॉडल्स को लोगों के सामने पेश किया. सभी कंपनियां अपने आप को दूसरों से बेहतर बताने की कोशिश करती नजर आई.  किसी ने CNG में अपने आप को पहले नंबर पर बताया तो किसी ने इलेक्ट्रिक स्कूटी बनाकर झंडा गड़ा. लेकिन इन सभी के बीच बाइक बनाने वाली मशहूर कंपनी यामाहा ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसकी उम्मीद इस ऑटो एक्सपो में किसी को नहीं थी. यामाहा ने दुनिया का पहला AI बाइक लांच करके सभी को हैरान कर दिया है. 

दुनिया का पहला AI बाइक
यामाहा की Y/AI कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल Artifical Intelligence (AI) और Futuristic Design का मिक्सअप है. कंपनी का कहना है कि "इसका डिजाइन YZR-M1 से इन्सपायर्ड है और यह AI से चलने वाली फ्यूचर बाइक है.इस बाइक को साल 2024 में आई साइंस-फिक्शन वेब सीरीज 'एनीमे टोक्यो ओवरराइड' में भी दिखाया गया है. कंपनी फिलहाल बाइक को लांच नहीं कर रही है. लेकिन इसका शो उन्होंने लोगों के सामने पेश कर दिया है. यामाहा आने वाले टाइम में इस तरह से AI कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल मार्केट में लांच कर सकती है. 

पहला CNG-पावर्ड स्कूटर
यामाहा के अलावा TVS जुपिटर ने CNG कॉन्सेप्ट पर दुनिया का पहला CNG-पावर्ड स्कूटर लांच किया है. इसमें स्कूटर के सीट के नीचे 1.4 किलोग्राम का CNG टैंक है. CNG टैंक के साथ-साथ 2-लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि दोनों टैंक को फूल करने पर स्कूटर की रेंज 226km है

बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस ऑटो एक्सपो में हीरो मोटोकॉर्प ने विडा एक्रो को लोगों के सामने पेश किया. इसे बच्चों के लिए एक इलेक्ट्रिक ऑफ-रोड की तरह देखा जा रहा है. विडा एक्रो को चलाने के लिए एक खास ट्रैक की जरूरत पड़ती है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25kmph है.

TVS का विजन
TVS ने विजन आईक्यूब कॉन्सेप्ट को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में पेश किया है. इसमें 3.4kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी रियल रेंज 150 किमी होगी. लेकिन अगर इसमें दो रिमूवेबल रेंज बूस्टर लगा दी जाए इसकी रेंज 40-50km ज्यादा बढ़ जाती है. 

 

Trending news