Safe Cars: भारत में बनी इस नई कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, एक्सीडेंट में बचा लेगी जान! कीमत सिर्फ इतनी
Advertisement
trendingNow11467411

Safe Cars: भारत में बनी इस नई कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, एक्सीडेंट में बचा लेगी जान! कीमत सिर्फ इतनी

Volkswagen Virtus: मेड-इन-इंडिया फॉक्सवैगन वर्टूस को लैटिन NCAP (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम्स) ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. इस मॉडल ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 36.94 अंक (92%) हासिल किए, जिसमें फ्रंटल और साइड इम्पैक्ट क्रैश टेस्ट शामिल हैं.

Safe Cars: भारत में बनी इस नई कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, एक्सीडेंट में बचा लेगी जान! कीमत सिर्फ इतनी

Volkswagen Virtus Safety Rating: मेड-इन-इंडिया फॉक्सवैगन वर्टूस को लैटिन NCAP (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम्स) ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. इस मॉडल ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 36.94 अंक (92%) हासिल किए, जिसमें फ्रंटल और साइड इम्पैक्ट क्रैश टेस्ट शामिल हैं. इसने 36.94 अंक (92.35%) स्कोर करते हुए चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. फॉक्सवैगन वर्टूस में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर तथा गर्दन के लिए अच्छी सेफ्टी दिखी और ड्राइवर की छाती के लिए भी पर्याप्त सुरक्षा दिखी.

सेडान के बॉडीशेल को स्थिर बताया गया है. साइड इम्पैक्ट टेस्ट में फॉक्सवैगन वर्टूस में सिर और पेट के लिए 'अच्छी' सेफ्टी दिखी और छाती के लिए 'पर्याप्त' सेफ्टी दिखी. साइड पोल इम्पैक्ट में चेस्ट प्रोटेक्शन को मार्जिनल रेट किया गया. फॉक्सवैगन वर्टस ने पैदल यात्री सुरक्षा में 25.48 अंक (53.09%) और सेफ्टी असिस्ट में 36.54 अंक (84.98%) हासिल किए. टेस्ट किए गए मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), सभी सीटिंग पोजिशन्स के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड असिस्ट सिस्टम था.

भारत में फॉक्सवैगन वर्टूस दो इंजन विकल्पों- 1.0L, 3-सिलेंडर TSI टर्बो-पेट्रोल और 1.5L, 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल में आती है. पहला वाला इंजन 115bhp मैक्स पावर और 178Nm पीक टार्क जनरेट करता है. वहीं, बाद वाला 150bhp मैक्स पावर और 250Nm पीक टॉर्क देता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (केवल 1.5L पेट्रोल वेरिएंट में) शामिल हैं.

फॉक्सवैगन वर्टूस चार ट्रिम्स- Comforline, Highline, Topline और GT Plus में आती है. इसकी कीमत 11.32 लाख रुपये से शुरू होकर 18.42 लाख रुपये तक जाती है. मॉडल लाइनअप में तीन ऑटोमेटिक वेरिएंट- हाईलाइन एटी, टॉपलाइन एटी और जीटी प्लस हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 14.48 लाख रुपये, 16 लाख रुपये और 18.42 लाख रुपये है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news