Upcoming Cars: मारुति सुजुकी ला रही 4 स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारें, ये दो देंगी 40KM तक का माइलेज
Advertisement

Upcoming Cars: मारुति सुजुकी ला रही 4 स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारें, ये दो देंगी 40KM तक का माइलेज

Maruti Upcoming Cars: बीते साल कंपनी ने टोयोटा के साथ मिलकर अपनी पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार- मारुति ग्रैंड विटारा लॉन्च की थी. अब स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ चार नई कारें भी लॉन्च करने की योजना है, जिन्हें 2023-24 में लाया जा सकता है.

Upcoming Cars: मारुति सुजुकी ला रही 4 स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारें, ये दो देंगी 40KM तक का माइलेज

Maruti Strong Hybrid Cars: मारुति सुजुकी इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर राज कर कर रही है. मारुति अपनी किफायती कारों के लिए जानी जाती है. इसके कारें माइलेज भी अच्छा ऑफर करती हैं. अब मारुति सुजुकी नई तकनीकों और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस पर भी फोकस कर रही है. बीते साल कंपनी ने टोयोटा के साथ मिलकर अपनी पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार- मारुति ग्रैंड विटारा लॉन्च की थी. अब स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ चार नई कारें भी लॉन्च करने की योजना है, जिन्हें 2023-24 में लाया जा सकता है. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.

NEW MARUTI 7-SEATER MPV
मारुति की अपकमिंग 7-सीटर एमपीवी, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड होगी. मॉडल को इसी साल त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जा सकता है. दोनों मॉडलों में डिज़ाइन परिवर्तन देखने को मिलेंगे. हालांकि, प्लेटफॉर्म, फीचर्स और पावरट्रेन समान होंगे. इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये तक हो सकती है.

NEW MARUTI 7-SEATER SUV
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर बेस्ड 7-सीटर एसयूवी भी ला सकती है. यह भी इसी साल के अंत तक आ सकती है. लेकिन, यह ग्रैंड विटारा से लंबी होगी. लेकिन, पावरट्रेन ग्रैंड विटारा वाले ही होंगे. यह 27.97kmpl तक का माइलेज दे सकती है. हालांकि, यहां यह भी बता दें कि इसके बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं है.

NEW-GEN MARUTI SWIFT AND DZIRE
नई पीढ़ी की मारुति स्विफ्ट और डिजायर पर भी काम चल रहा है, यह दोनों मारुति सुजुकी की आने वाली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों में से हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों मॉडल्स में नया 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो टोयोटा की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा. दोनों कारें 35-40 किमी प्रति लीटर पेट्रोल तक का माइलेज ऑफर कर सकती हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news