Maruti, Hyundai, Tata और Mahindra ने कसी कमर, लॉन्च करेंगी ये इलेक्ट्रिक कारें
Advertisement

Maruti, Hyundai, Tata और Mahindra ने कसी कमर, लॉन्च करेंगी ये इलेक्ट्रिक कारें

Upcoming Electric Cars: Maruti, Hyundai, Tata और Mahindra ने नई इलेक्ट्रिक कारों को लेकर तैयार कर ली है. अभी सबसे पहले इसी साल टाटा पंच ईवी लॉन्च हो सकती है.

Electric Cars

Upcoming Electric Cars In India: इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट विस्तार कर रहा है. आने वाले कुछ सालों में कई नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होंगी. Maruti, Hyundai, Tata और Mahindra ने नई इलेक्ट्रिक कारों को लेकर तैयार कर ली है. अभी सबसे पहले इसी साल टाटा पंच ईवी लॉन्च हो सकती है. इसके बाद, 2024 के अंत में महिंद्रा XUV.e8 पेश हो सकती है. मारुति सुजुकी अपनी eVX लॉन्च करेगी और हुंडई भी 2025 के लिए क्रेटा ईवी प्लान कर रही है. चलिए, इनके बारे में जानते हैं.

TATA PUNCH EV

टाटा पंच ईवी इस साल के अंत में लॉन्च हो सकती है. पंच ईवी में टाटा की जिपट्रॉन तकनीक मिलेगी. इसमें लिक्विड-कूल्ड बैटरी और परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर दी जाएगी. यह दो बैटरी विकल्प 19.2kWh और 24kWh के साथ आ सकती है. इसकी रेंज 300KM के करीब हो सकती है.

MAHINDRA XUV.E8

Mahindra XUV.e8 इलेक्ट्रिक SUV नए INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इसे बोल्ड डिजाइन दिया जाएगा. XUV.e8 को बड़े बैटरी पैक (लगभग 60-80kWh) के साथ लाया जा सकता है, जो लगभग 400 किमी से 450 किमी की रेंज देने में सक्षम हो सकता है.

MARUTI EVX

मारुति सुजुकी ने ईवीएक्स कॉन्सेप्ट को इसी साल ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था. इसका प्रोडक्शन वर्जन 48kWh और 60kWh बैटरी पैक के साथ आ सकता है, जो क्रमश: करीब 400 किमी और लगभग 500 किमी की रेंज दे सकते हैं. यह क्रेटा ईवी को टक्कर देगी.

HYUNDAI CRETA EV

जी हां, हुंडई क्रेटा का ईवी वर्जन भी आने वाला है, यह प्रारंभिक परीक्षण चरण में है. इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें हुंडई कोना ईवी वाला पावरट्रेन हो सकता है, जिसमें 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी है, जो 452 किमी रेंज रेंज देती है.

Trending news