Upcoming Cars: भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार है. दरअसल, दिल्ली ऑटो एक्सपो में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च और पेश किए जाने हैं.
Trending Photos
Upcoming Cars In January 2023: भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार है. दरअसल, दिल्ली ऑटो एक्सपो में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च और पेश किए जाने हैं. नई कार लॉन्च की बात करें तो जनवरी 2023 में कम से कम 7 नए मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे, इनमें दो एसयूवी (अपडेटेड वर्जन), चार नई ईवी और एक हाइब्रिड एमपीवी शामिल है. इनके अलावा, कई अन्य नए मॉडल भी होंगे, जिन्हें दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाना है.
जनवरी 2023 में लॉन्च होने वाली कारें
-- टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस
-- महिंद्रा एक्सयूवी400
-- टाटा टियागो ईवी
-- बीवाईडी एटीटीओ 3
-- सिट्रोएन C3 ईवी
-- एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट
इनमें से टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और महिंद्रा एक्सयूवी400 को पहले ही पेश कर दिया गया है लेकिन कीमतों का ऐलान नहीं किया गया था. जनवरी में इनकी कीमतों का ऐलान होगा और बिक्री शुरू होगी. वहीं, टाटा टियागो ईवी और बीवाईडी एटीटीओ 3 की कीमतों का ऐलान पहले ही हो चुका है, जनवरी से इनकी भी बिक्री शुरू होनी है. हालांकि, बुकिंग पहले से ही जारी है. टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, बीवाईडी एटीटीओ 3 की कीमत 33.99 लाख रुपये है.
एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस का भी जनवरी 2023 में फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होगा. इनमें मामूली कॉस्मेटिक अपडेट और फीचर अपग्रेड किए जाएंगे. दोनों एसयूवी में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिए जाने की उम्मीद है. इनमें पूरी तरह से डिजिटल 7-इंच कॉन्फिगरेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी हो सकता है. इनके अलावा, नई Citroen C3 EV भी जनवरी 2023 में ही लॉन्च हो सकती है. इसे 2023 दिल्ली ऑटो एक्सपो से पहले बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल, इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं