ये रहा TVS Ronin और Kawasaki W175 का कंपैरिजन, जानें किसमें कितना है दम
Advertisement
trendingNow11371219

ये रहा TVS Ronin और Kawasaki W175 का कंपैरिजन, जानें किसमें कितना है दम

TVS Ronin Vs Kawasaki W175: Kawasaki W175 में 177 cc का इंजन है, जो 12.8 bhp पावर और 13.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं, TVS Ronin में इससे बड़ा 226 cc का इंजन है, जो ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है.

ये रहा TVS Ronin और Kawasaki W175 का कंपैरिजन, जानें किसमें कितना है दम

TVS Ronin Vs Kawasaki W175 Comparison: भारत में कावासाकी की सबसे किफायती पेशकश कावासाकी डब्ल्यू175 है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. कावासाकी डब्ल्यू175 एक रेट्रो-थीम वाली मोटरसाइकिल है, जिसका बाजार में सेगमेंट के कुछ बड़े मॉडल्स से होना है. इनमें से रॉयल एनफील्ड हंटर 350 है और दूसरी टीवीएस रोनिन है. तो चलिए, कावासाकी डब्ल्यू175 और टीवीएस रोनिन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, डाइमेंशन्स और फीचर्स का कंपैरिजन करते हैं.

स्पेसिफिकेशन्स और डाइमेंशन्स

Kawasaki W175 में 177 cc का इंजन है, जो 12.8 bhp पावर और 13.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं, TVS Ronin में इससे बड़ा 226 cc का इंजन है, जो ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है. TVS Ronin का इंजन 20 bhp पावर और 20 Nm टॉर्क देता है. यानी, यह Kawasaki W175 से ज्यादा पावरफुल है. हालांकि, इसे भी 5 स्पीड गियरबॉक्स से ही जोड़ा गया है.

Kawasaki W175 की लंबाई- 2,005 mm, चौड़ाई- 805 mm, ऊंचाई- 1,050 mm, व्हीलबेस- 1,320 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस- 165 mm, वजन- 135 kg और फ्यूल कैपेसिटी- 12-लीटर की है. वहीं, TVS Ronin की लंबाई- 2,040 mm, चौड़ाई- 805 mm, ऊंचाई- 1,170mm, व्हीलबेस- 1,357 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस- 181 mm, वजन- 159 kg और फ्यूल कैपेसिटी- 14 लीटर की है.

फीचर्स और कीमत

Kawasaki W175 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में डुअल शॉक्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17-इंच स्पोक व्हील्स, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS मिलता है. कावासाकी का इंस्ट्रूमेंट पैनल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी नहीं मिलती है. 

वहीं, TVS Ronin में यूएसडी फोर्क्स, सिंगल या डुअल-चैनल ABS (रिएंट के आधार पर) के साथ दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और कनेक्टेड फीचर्स वाला सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. रोनिन में विभिन्न एबीएस मोड भी मिलते हैं, जो कावासाकी डब्ल्यू175 में नहीं मिलते.

Kawasaki W175 की एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये से 1.49 लाख रुपये के बीच है. इसे कलर स्कीम के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया गया है. वहीं, TVS Ronin की कीमत 1.49 लाख रुपये से 1.68 लाख रुपये के बीच है. यह तीन वेरिएंट में आती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news