TVS NTorq Race Edition: यह 125.8cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है, जो 9.4bhp और 10.5Nm आउटपुट देता है. यह 9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर दौड़ सकता है.
Trending Photos
TVS NTorq Race Edition New Color: TVS मोटर कंपनी ने अपने NTorq 125 रेस एडिशन स्कूटर मॉडल लाइनअप में एक नया मरीन ब्लू कलर पेश किया है. यानी, कंपनी में NTorq 125 रेस एडिशन मरीन ब्लू कलर लॉन्च कर दिया है. नए कलर वेरिएंट की कीमत 87,011 रुपये है, जो इसके अन्य कलर वेरिएंट्स की तुलना में करीब 500 रुपये महंगा है. इससे पहले, TVS NTorq रेस एडिशन दो पेंट स्कीम- रेड-ब्लैक और येलो-ब्लैक में उपलब्ध था. अभी नई पेंट स्कीम पेश किए जाने के अलावा स्कूटर में कोई और बदलाव नहीं किया गया है.
यह उसी 125.8cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है, जो 9.4bhp और 10.5Nm आउटपुट देता है. यह 9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर दौड़ सकता है. वहीं, इसका ज्यादा पावरफुल वेरिएंट NTorq Race XP है, जो 10.06bhp और 10.8Nm डिलीवर करता है. NTorq Race Edition की कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमश: 1861mm, 710mm और 1164mm है. इसका व्हीलबेस 1285mm है.
कंपनी के फ्यूचर प्लान की बात करें तो TVS ने अपने अपकमिंग नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसके हाल ही में स्पाई शॉट्स सामने आए थे. यह टीवीएस क्रेओन ईवी कॉन्सेप्ट का फाइनल प्रोडक्शन वर्जन हो सकता है, जिसे पहली बार 2018 ऑटो एक्सपो में अनवील किया गया था. कॉन्सेप्ट मॉडल में तीन लिथियम-आयन बैटरी और 12kW इलेक्ट्रिक मोटर था. इसे 5.1 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देने और सिंगल फुल फुल चार्ज पर 80 किमी की रेंज देने के लिए तैयार किए जाने की बात कही गई थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर